पटना। बिहार चुनाव होने से पहले राज्य में कई अपराधिक मामले घटित होते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी चीज को लेकर राज्य सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर आ रही है। राज्य में क्राइम के मामलों को लेकर अब बीजेपी प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान अपनी बात रखी है। उनका कहना है कि राज्य सरकार लॉ एंड ऑर्डर को लेकर काफी ज्यादा सीरियस है। साथ ही अपराधों को लेकर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।
अपनी बात रखते हुए किसी भी तरह की आपराधिक घटना को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साथ ही कहा कि 24 घंटे के भीतर इसको लेकर जवाबदेही तय की जा रही है। साथ ही ग्राउंड लेवल पर भी बदलाव देखे जा रहे हैं। गुरु प्रकाश पासवान ने कहा, 'अपराध एक सेंसिटिव मुद्दा है, जहाँ भी आपराधिक घटनाएं होती हैं, वह निंदा के लायक है, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाती है। जब हम कहते हैं कि 24 घंटे के भीतर जवाबदेही तय की जाएगी, तो यह तय की जाती है। ये एक बुनियादी बदलाव है।"
नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का जबरदस्त निशाना
इससे पहले रविवार के दिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए आरजेडी के नेता तेजस्वी प्रकाश ने कहा कि क्या एनडीए की सरकार में किसी के अंदर सच स्वीकार करने और अपनी गलती मानने की हिम्मत है? तेजस्वी प्रकाश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "राजग सरकार में कोई सच्चाई सुनने या अपनी गलतियों को स्वीकार करने को तैयार है। और अब, पटना में एक भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या! क्या कहें, और किससे कहें? क्या राजग सरकार में कोई सच्चाई सुनने या अपनी गलतियों को स्वीकार करने को तैयार है?" उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार की सेहत के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन दो बेकार भाजपा उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं? भ्रष्ट भुंजा-डीके पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया।