Gaya Crime News 2025: गयाजी में एक आशा कार्यकर्ता ने अपने पति की जीभ काटकर खा ली। फिर उसके मुंह से बह रहे खून को चाट लिया। पीड़ित पति ने अपनी पत्नी की सारी करतूत बयां की, जो वह किसी को नहीं बता पा रहा था।
Bihar Ajab Gajb News: बिहार के गयाजी से एक अजीबोगरीब और रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर ने सबको चौंका दिया है। यहां एक महिला ने अपने पति की जीभ काटकर निगल ली। जब पति खून से लथपथ दर्द से तड़पने लगा, तो उसने सारा खून पी लिया, फिर वो भाग गई। पति को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उसने पुलिस को जो कुछ बताया, वह वाकई हैरान करने वाला था, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया।
प्यारी-प्यारी बातों में फंसाकर घटना को दिया अंजाम
पीड़ित का नाम मुकेश दास है, जिसकी उम्र 36 साल है। जीभ कटने के बाद अब वह कुछ भी बोलने में असमर्थ है। मामला खिजरसराय इलाके का है। मुकेश की पत्नी आशा कार्यकर्ता है। मुकेश की मानें तो उसकी पत्नी ने उसे मीठी-मीठी बातों में फंसाकर इस घटना को अंजाम दिया। मुकेश ने बताया- मैं सोमवार शाम को घर आया था। मैंने आकर जलजीरा पिया। तभी मेरी पत्नी सुनीता मेरे पास आई और कहने लगी कि तुमने जहर पी लिया है। मैंने उसे समझाया कि ऐसा नहीं है।
जीभ काटने के बाद खून भी पी गई महिला
मुकेश की मानें तो सुनीता जिद करने लगी कि वो अपनी जीभ दिखाए। पहले तो मैंने अपनी जीभ नहीं दिखाई। जिसके बाद सुनीता बड़े प्यार से मुकेश से अपनी जीभ बाहर निकालने को कहने लगी। मैं भी मान गया। पहले मैंने अपनी जीभ मुंह से थोड़ी बाहर निकाली। सुनीता बोली- थोड़ी और बाहर निकालो। जैसे ही मैंने अपनी जीभ थोड़ी और बाहर निकाली, सुनीता ने झट से उसे काटकर निगल लिया। मेरी जीभ से बहुत खून निकल रहा था, जिसे सुनीता चाट गई।
मुकेश ने पहले सुनाई झूठी कहानी
पीड़ित मुकेश पहले सच नहीं बताना चाहता था। शुरुआत में मुकेश ने कहा कि मैं घर में पंखा ठीक कर रहा था। मैं मेज़ पर चढ़ गया था। मैं मेज़ से मुँह के बल गिर गया, जिससे मेरी जीभ कट गई। लेकिन जब मुकेश से सच बताने को कहा गया, तो उसने काफी देर बाद पूरी कहानी बताई।
अजीबोगरीब हरकतें करती थी- 'उसमें जरूर कोई शक्ति है'
मुकेश ने बताया कि उसकी पत्नी सुनीता अजीबोगरीब हरकतें करती है। मुकेश का कहना है कि एक बार सुनीता अपनी बेटी के साथ पहली मंज़िल से कूद गई थी, लेकिन मैं यह देखकर हैरान रह गया कि उन दोनों को कुछ नहीं हुआ। मुझे लगता है उसमें जरूर कोई शक्ति है। एक बार सुनीता बेटी को गोद में लेकर गई थी। दरवाज़ा बंद था और ताला लगा था। सुनीता ताला खोले बिना ही बाहर चली गई। मैंने अपनी पत्नी की हरकतों का ज़िक्र कभी किसी से नहीं किया। क्योंकि मुझे लगता था कि लोग मुझे बेवकूफ़ कहेंगे और मेरा मज़ाक उड़ाएंगे।
ये भी पढ़ें- बिहार की हर सीट पर 33 हजार वोटर कम हो जाएंगे, बदल जाएगा जीत का समीकरण, जानें किसको फायदा और किस दल को नुकसान
मुकेश और सुनीता के तीन बच्चे हैं
मुकेश के दो बेटे और एक बेटी हैं। तीनों की उम्र 12 साल से कम है। तीनों फिलहाल अपने दादा-दादी के साथ रह रहे हैं। उसकी पत्नी सुनीता का कोई पता नहीं है। घटना के बाद से वह घर से फरार है। पुलिस अभी भी आरोपी पत्नी की तलाश कर रही है। उनका कहना है कि महिला को जल्द से जल्द ढूंढकर गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Bihar Election Boycott: 'सीधे बीजेपी को दे दो सत्ता', तेजस्वी यादव क्यों कर रहे बिहार चुनाव का बहिष्कार