सार

Bihar Politics: पूर्व IPS अधिकारी और 'सिंघम' नाम से मशहूर शिवदीप लांडे ने बिहार की राजनीति में कदम रखते हुए 'हिंद सेना' नाम से नई पार्टी बनाई है। 

Bihar Politics: बिहार में 'सिंघम' के नाम से चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने ‘हिंद सेना’ नामक नई राजनीतिक पार्टी बनाई है। उनका कहना है कि हिंद सेना बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और हर सीट पर पार्टी का चेहरा वे खुद होंगे। उनके इस ऐलान से बिहार की सियासत में हलचल मच गई है।

मूल रूप से महाराष्ट्र से हैं शिवदीप लांडे

मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले शिवदीप लांडे ने बिहार कैडर में सर्विस की और यहीं की मिट्टी से जुड़ाव बनाए रखा। वीआरएस लेने के बाद उन्होंने यह स्पष्ट कहा था कि वे बिहार छोड़कर नहीं जाएंगे, बल्कि यहीं रहकर बदलाव लाएंगे। उन्होंने दावा किया कि राज्यसभा से लेकर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तक बनने के कई प्रस्ताव उन्हें मिले, पर उन्होंने सबको ठुकरा दिया क्योंकि उनका मकसद सिर्फ सत्ता नहीं, यूथ की दशा और दिशा बदलना है।

जातीय समीकरणों से ऊपर उठकर करेंगे काम

उन्होंने बताया कि पार्टी में वही उम्मीदवार शामिल होगा, जो उनकी विचारधारा से सहमत होंगे और जातीय समीकरणों से ऊपर उठकर काम करेंगे। उन्होंने बिहार की जातीय राजनीति पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यहां सामाजिक न्याय का मतलब केवल जाति-आधारित प्रतिनिधित्व बनकर रह गया है – अगड़ा, पिछड़ा, दलित, अति पिछड़ा – हर वर्ग में जाति के नाम पर नेता गढ़े जाते हैं।

बिहार में रोजगार और पलायन गंभीर समस्या

लांडे ने कहा कि आज भी बिहार के कई गांवों में पीने के पानी की सुविधा नहीं है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, पलायन एक गंभीर समस्या बनी हुई है – इन मुद्दों को हल करने के लिए हिंद सेना को खड़ा किया गया है। उनके अनुसार, यह पार्टी सिर्फ एक राजनीतिक विकल्प नहीं बल्कि एक क्रांतिकारी विचार है, जो नई राजनीति की नींव रखेगा।