Bihar News: बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज और दुखद खबर सामने आ रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के सरकारी आवास पर तैनात उनके बॉडीगार्ड ने खुदकुशी कर ली है। मृतक की पहचान अशुतोष मिश्रा के रूप में हुई है, जो हाउस गार्ड की ड्यूटी पर थे। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घटना कहां और कैसे घटी?

घटना सचिवालय थाना क्षेत्र के एमएलसी फ्लैट कैंपस में स्थित दिलीप जायसवाल के सरकारी आवास पर घटी। बताया जा रहा है कि अशुतोष मिश्रा ने अपनी ही लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आसपास के लोग और सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अभी तक खुदकुशी की वजह का पता नहीं

फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही मृतक की ओर से किसी तरह के तनाव या परेशानी की आधिकारिक जानकारी दी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है।