- Home
- States
- Bihar
- जमुई में बड़ा रेल हादसा: मालगाड़ी के 19 डिब्बे पटरी से उतरे, 10 नदी में गिरे, देखें भयावह फोटो-Video
जमुई में बड़ा रेल हादसा: मालगाड़ी के 19 डिब्बे पटरी से उतरे, 10 नदी में गिरे, देखें भयावह फोटो-Video
बिहार के जमुई में बड़ा रेल हादसा हुआ, जब सीमेंट से भरी मालगाड़ी के 19 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए। कुछ वैगन नदी में गिर गए, जिससे दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग बाधित। 30 से ज्यादा ट्रेनें डायवर्ट। जानिए वजह, प्रभावित ट्रेनें और रेलवे का ताजा अपडेट।

Bihar Rail News: जमुई में बड़ा हादसा, दिल्ली-हावड़ा रूट ठप
Jamui Train Accident: शनिवार देर रात बिहार के जमुई जिले में एक ऐसा रेल हादसा हुआ, जिसने पूरे दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग को प्रभावित कर दिया। झाझा-किऊल रेलखंड पर जसीडीह से झाझा की ओर जा रही सीमेंट से भरी मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। इस हादसे में मालगाड़ी के 17 से 19 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें से कई वैगन बरुआ नदी में गिर गए। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन रेल यातायात पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।
आधी रात कैसे हुआ यह रेल हादसा?
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह दुर्घटना रात करीब 11:25 बजे सिमुलतला और लहाबोन स्टेशन के बीच, सिमुलतला-तेलवा हॉल्ट के पास बरुआ नदी पुल के नजदीक हुई। अचानक तेज आवाज के साथ मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरते चले गए। कुछ ही पलों में दोनों लाइनों पर ट्रेन संचालन ठप हो गया।
मालगाड़ी के 19 डिब्बे पटरी से उतर गए!
बिहार के जमुई में बड़ी ट्रेन दुर्घटना
नदी में गिर गए सीमेंट से भरे डिब्बे
बडुआ नदी के रेलवे पुल पर दुर्घटना
दुर्घटना के कारण ट्रेन सेवा प्रभावित हुई।#bihartrainaccident#jamuitrainaccident#trainaccident#biharnews#biharjharkhandnews#jamuipic.twitter.com/EstUrKHlpH— Amit Singh 🇮🇳❣️ (@KR_AMIT007) December 28, 2025
कितने डिब्बे उतरे और कितने नदी में गिरे?
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार मालगाड़ी के कुल 42 वैगनों में से 19 वैगन पटरी से उतरे, जिनमें से लगभग 8 से 10 वैगन सीधे नदी में जा गिरे। भारी वजन और पुल के पास हादसा होने के कारण स्थिति और गंभीर हो गई।
दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग क्यों हुआ बाधित?
यह रेलखंड दिल्ली-पटना-हावड़ा मुख्य रूट का अहम हिस्सा है। हादसे के बाद अप और डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन रोकना पड़ा। इसका असर यह हुआ कि 30 से अधिक ट्रेनों को डायवर्ट या रद्द करना पड़ा। रात भर यात्री स्टेशनों पर परेशान होते रहे।
बिहार के जमुई में बड़ा रेल हादसा,
सीमेंट से लदी मालगाड़ी के 12 डिब्बे बेपटरी, 3 नदी में गिरे।
बढ़ते ट्रेन हादसों का मुख्य कारण शायद स्टाफ की कमी है, जिसकी वजह से रेलवे ट्रैक का उचित रखरखाव और निगरानी नहीं हो पाती है। pic.twitter.com/qLh1NjZJCl— Manraj Meena (@ManrajM7) December 28, 2025
राहत और बहाली का काम कैसे चल रहा है?
हादसे की सूचना मिलते ही आसनसोल, मधुपुर और झाझा से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) और तकनीकी टीमें मौके पर भेजी गईं। बड़ी क्रेनों की मदद से डिब्बों को हटाने और पटरी की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। रेलवे का कहना है कि प्राथमिकता दोनों लाइनों को जल्द से जल्द चालू करने की है।
क्या हादसे की वजह सामने आई?
फिलहाल हादसे की सटीक वजह साफ नहीं हो पाई है। रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं। तकनीकी खराबी, ट्रैक में दोष या अन्य कारण—इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
Jamui, Bihar: Nineteen coaches of a cement-laden goods train derailed near Simultala–Telwa Halt under Simultala station in Jamui district. Railway teams are working urgently with cranes and technical resources to clear the tracks and repair the bridge. pic.twitter.com/U1MSPq2OBF
— IANS (@ians_india) December 28, 2025
यात्रियों के लिए क्या है सलाह?
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें। कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं और कुछ के समय में बदलाव किया गया है। हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन जिस तरह मुख्य रेल मार्ग प्रभावित हुआ, उसने रेल सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सभी की नजरें रेलवे जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

