सार

Bihar Crime News: फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने ट्रक रोककर 25 लाख की विदेशी शराब जब्त की। शराबबंदी के बावजूद तस्करों का खेल जारी, पुलिस ने तीन आरोपियों पर केस दर्ज किया।

Bihar Crime News: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब तस्करी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। पुलिस लगातार अभियान चला रही है, लेकिन शराब माफिया नए-नए तरीके अपनाकर इस धंधे को जारी रखे हुए हैं। हाल ही में, मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने मोतिपुर एथनॉल प्लांट के पास 25 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्ता सूचना के आधार पर की।

घेराबंदी कर पुलिस ने ट्रक पकड़ा

पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि मोतिपुर एथनॉल फैक्ट्री के पीछे एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब छुपाई गई है। सूचना के आधार पर पुलिस तुरंत एक्शन में आई। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो ट्रक वहीं खड़ा मिला, लेकिन जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी शुरू की, ट्रक चालक तेजी से गाड़ी लेकर भाग निकला। पुलिस ने भी पीछा किया और हाईवे पर बैरिकेड लगाकर ट्रक को रोक लिया। लेकिन ट्रक का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

ट्रक के अंदर मिले शराब से भरे हुए हजारों कार्टन

जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो उन्हें अंदर विदेशी शराब से भरे हुए 750ml, 500ml और 250ml के हजारों कार्टन मिले। कुल मिलाकर ट्रक में 2150 लीटर विदेशी शराब मौजूद थी, जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये है। जांच के दौरान पुलिस ने तीन तस्करों के खिलाफ केस दर्ज किया। उनमें इंदल भगत, लालू भगत और रणधीर भगत शामिल हैं, जो मोतीपुर के बथना गांव के रहने वाले हैं। ये शराब तस्कर पहले से ही कुछ मामलों में आरोपी हैं।

ट्रक मालिक को भी आरोपी बना रही पुलिस

एसपी विद्यासागर ने बताया कि मुजफ्फरपुर पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ट्रक के मालिक को भी इस मामले में आरोपी बना रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि बथना के एक शराब कारोबारी ने यह खेप मंगवाई थी। एक आरोपी रणधीर भगत आर्म्स एक्ट का आरोपी भी है। बहरहाल, बिहार में 2016 में शराबबंदी लागू की गई थी, लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कई बार पुलिस बड़ी कार्रवाइयां करती है, लेकिन शराब माफिया फिर से नए तरीके ढूंढ लेते हैं।