सार

Bihar Politics: सीतामढ़ी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि देशवासियों को ‘राम’ भी चाहिए और ‘रोटी’ भी। 

Bihar Politics: बिहार के सीतामढ़ी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि देशवासियों को ‘राम’ भी चाहिए और ‘रोटी’ भी। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत को एक नई दिशा मिली है। भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनवाने के साथ ही प्रधानमंत्री ने रोजगार भी दिया, जिससे लाखों लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई।

पीएम मोदी ने दिए रोजगार के नए अवसर

नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार के नए अवसर पैदा किए, जिससे 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं। गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से करोड़ों लोगों को आर्थिक सहायता मिली, जिससे उनका जीवन स्तर सुधरा। उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम के बिना मां सीता कहां? गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में यहां भव्य सीता मंदिर बनाया जाएगा। यह मंदिर रामायण काल के इतिहास को जीवंत बनाएगा और श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल बनेगा।

क्‍या है पुनौरा धाम का महत्‍व?

आपको बता दें कि पुनौरा धाम भारत की पौराणिक धरोहरों में से एक महत्वपूर्ण स्थान है। यह वही स्थान है जहां माता सीता का जन्म हुआ था। यहां माता जानकी का एक प्रसिद्ध मंदिर है, जिसे ‘मां जानकी जन्मभूमि मंदिर’ कहा जाता है। मान्यताओं के अनुसार, मिथिला में एक बार भयंकर अकाल पड़ा था। तब राजा जनक ने हल चलाया और माता सीता शिशु रूप में धरती से प्रकट हुईं। इसी स्थान को पुनौरा धाम कहा जाता है।

राम मंदिर निर्माण के बाद विकसित हो रहा रामायण परिपथ

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद रामायण परिपथ को विकसित किया जा रहा है। यह परिपथ अयोध्या, जनकपुर, पुनौरा धाम और अन्य धार्मिक स्थलों को जोड़ता है। सरकार पुनौरा धाम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विश्वगुरु बनने की ओर बढ़ रहा है। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने से देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। भारत की सांस्कृतिक विरासत को विश्व स्तर पर पहचान मिलेगी और भारतीय सभ्यता को मजबूती मिलेगी।