Kaimur Chainpur Assembly seat: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कैमूर जिले की हॉट सीट चैनपुर विधानसभा से भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री के राजद में जाने की संभावना है। कैमूर जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज है।
Brij Kishor Bind RJD Join: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। भावी विधायक और पूर्व मंत्री विभिन्न दलों से टिकट पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। क्षेत्र में विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के नामों की चर्चा भी जोर पकड़ने लगी है। इस बार चर्चा खास तौर पर चैनपुर विधानसभा सीट को लेकर भी हो रही है।
क्षेत्र में बसपा से चैनपुर विधानसभा सीट चुनाव जीतकर जदयू में शामिल हुए बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान और पूर्व में भाजपा से चैनपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके भाजपा नेता पूर्व खनन मंत्री बृज किशोर बिंद को लेकर चर्चा तेज है।
बृज किशोर बिंद राजद से टिकट की डील में जुटे हैं।
बताया जा रहा है कि एनडीए प्रत्याशी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान चैनपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद बीजेपी के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री बृज किशोर बिंद हाशिये पर नजर आ रहे हैं। ऐसे में, लंबे समय से चैनपुर विधानसभा सीट से टिकट की चाहत रखने और विधायक होने के बाद, यह बड़ा सवाल उठ रहा है कि इन नेताओं में से किसे एनडीए गठबंधन से मौका मिलेगा।
राजद में शामिल होने के सवाल पर टालमटोल
इलाके में इस बात की चर्चा ज़ोरों पर है कि बृज किशोर बिंद महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं और जल्द ही महागठबंधन में शामिल हो जाएंगे। सूत्रों के अनुसार पूर्व मंत्री बृज किशोर बिंद रविवार के आसपास राजद में शामिल हो सकते हैं। इन तमाम अटकलों के बारे में जब भाजपा नेता पूर्व विधायक और पूर्व खनन मंत्री बृज किशोर बिंद से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मोहम्मद जमाल खान चैनपुर विधानसभा से एनडीए उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने टालमटोल की और कोई जवाब नहीं दिया।
ये भी पढे़ं- Gaya Crime News: होमगार्ड भर्ती की दौड़ में बेहोश हुई लड़की, अस्पताल ले जाते वक्त एंबुलेंस में गैंगरेप
भाजपा से टिकट न मिलने से असंतुष्ट हैं पूर्व मंत्री
ऐसे में यह अटकलें और तेज हो रही हैं कि कहीं न कहीं पूर्व मंत्री भाजपा नेता टिकट से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं, और कोई दूसरा विकल्प तलाश रहे हैं। हालांकि, चुनावी साल है, ऐसे में कई नेता अपनी जरूरत के हिसाब से पाला बदलते रहते हैं। अब देखना यह है कि जिले में कौन सा नेता किसी और से गठबंधन कर टिकट हासिल करता है।
ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार का बड़ा फैसला: बिहार में पत्रकारों को अब हर महीने मिलेंगे 15,000 रुपए, जानिए इसकी शर्तें