शादी के सिर्फ 30 दिन बाद पति की हत्या! फूफा के प्यार में पागल भतीजी ने रच डाली खौफनाक साजिश… झारखंड से बुलाए शूटर, सुहाग उजड़ा और राज खुला तो कांप उठा इलाका! रिश्तों की ऐसी गवाही पहले कभी नहीं देखी…
Bihar Crime Shock: बिहार के औरंगाबाद से एक ऐसी क्राइम स्टोरी सामने आई है, जो न सिर्फ रिश्तों को शर्मसार करती है बल्कि इंसानी भावनाओं की विकृति की हदें भी पार कर देती है। यहां एक नवविवाहिता गुंजा देवी ने अपने 60 वर्षीय फूफा जीवन सिंह के प्यार में इस कदर अंधी हो गई कि उसने अपने ही पति को मौत के घाट उतरवा दिया।
शादी के मंडप से ही शुरू हो गई थी साजिश
शादी के सिर्फ एक महीने बाद गुंजा ने पति को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की और झारखंड से शूटर बुलाकर हत्या करवा दी। इस मामले में गुंजा समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस अब मुख्य आरोपी फूफा की तलाश में है।
मंडप में ही रची गई साजिश, सुहागरात से पहले बना मर्डर प्लान
इस पूरी साजिश की शुरुआत कोई आम झगड़ा नहीं, बल्कि खुद शादी के मंडप से हुई। पुलिस जांच में सामने आया है कि गुंजा पहले से ही अपने फूफा के साथ अवैध संबंधों में लिप्त थी। शादी को उसने एक औपचारिकता के रूप में निभाया, ताकि समाज में किसी को शक न हो। लेकिन असलियत यह थी कि फूफा के साथ वह रिश्ते में ही नहीं, एक साथ जिंदगी गुजारने की तैयारी में थी।
झारखंड से आए शूटर, मिली लोकेशन – गोली मारी और भाग निकले
गुंजा और उसके प्रेमी फूफा जीवन सिंह ने एक खौफनाक प्लान तैयार किया। झारखंड से दो शूटरों को बुलाया गया, जिन्हें पति की दिनचर्या, मूवमेंट और लोकेशन बताई गई। नवविवाहित पति को कुछ भी भनक नहीं थी कि उसकी पत्नी और फूफा मिलकर उसकी हत्या की स्क्रिप्ट पहले ही लिख चुके हैं। जैसे ही मौका मिला, शूटरों ने पत्नी द्वारा बताए गए स्थान पर पति को गोली मार दी और फरार हो गए।
पुलिस ने तीन को दबोचा, खुली साजिश की परतें
इस दर्दनाक हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुंजा देवी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान गुंजा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि पति उसके फूफा के साथ चल रहे प्रेम में रोड़ा बन चुका था, इसलिए उसे रास्ते से हटाना जरूरी था।
फूफा और शूटर अब भी फरार, तलाश जारी
औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि यह मामला पूरी तरह से सुनियोजित हत्या और अवैध संबंधों का नतीजा है। गुंजा के फूफा जीवन सिंह और झारखंड के शूटरों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी की कोशिश भी तेज कर दी है।
रिश्तों के नाम पर धब्बा बनी ये मोहब्बत
यह वारदात सिर्फ एक मर्डर केस नहीं, बल्कि रिश्तों की मर्यादा और इंसानी संवेदनाओं पर हमला है। जहां एक महिला ने शादी को मजाक समझा और जिस रिश्ते में उसे सुरक्षा मिलनी चाहिए थी, उसी को अपने प्यार की कुर्बानी बना दिया।