“बाथरूम से आती हूं…” और फिर गायब! बिहार की नई नवेली दुल्हन ट्रेन में पति से कुछ कहकर निकली और रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई। 40 दिन की शादी, मोबाइल स्विच ऑफ और फिर हड़कंप! क्या था इस गायब होने के पीछे कोई प्लान? जानिए पूरी मिस्ट्री!
बिहार के दरभंगा जिले से एक चौंकाने वाला और रहस्यमयी मामला सामने आया है। एक नई नवेली दुल्हन, जिसने महज 40 दिन पहले ही सात फेरे लिए थे, वह चलती ट्रेन से अचानक लापता हो गई। पति से कहकर गई कि “बाथरूम से लौटती हूं”, लेकिन फिर न लौटी और न ही उसका मोबाइल नेटवर्क पर आया। यह घटना सिर्फ एक गुमशुदगी नहीं, बल्कि एक अनसुलझी मिस्ट्री बन गई है जिसने परिवार और पुलिस को उलझन में डाल दिया है।
40 दिन पहले हुई थी शादी, फिर अचानक ग़ायब हुई आंचल
मामले की शुरुआत होती है 18 मई 2025 से, जब तेघड़ा (बेगूसराय) निवासी सुमित कुमार की शादी दरभंगा की आंचल कुमारी से हुई थी। शादी के 40 दिन बाद यानी 28 जून को, दोनों हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस से अपने मायके लहेरियासराय जा रहे थे। ट्रेन जब समस्तीपुर स्टेशन के आसपास थी, तभी आंचल ने पति से कहा, “मैं बाथरूम जा रही हूं।” इसके बाद पति सुमित को थोड़ी देर के लिए नींद आ गई, लेकिन जब वह जगा तो आंचल अपनी सीट पर नहीं थी। सुमित ने पूरी ट्रेन में पत्नी को ढूंढा, लेकिन आंचल कहीं नहीं मिली।
मोबाइल स्विच ऑफ, कोई सुराग नहीं
सुमित ने तत्काल पत्नी के मोबाइल पर कॉल करना शुरू किया, लेकिन फोन लगातार स्विच ऑफ बताता रहा। जैसे-जैसे समय बीतता गया, उसकी चिंता गहराती गई। ट्रेन जब लहेरियासराय पहुंची, तब तक आंचल का कोई पता नहीं चल पाया था।
मायके और ससुराल पक्ष भी हैरान
सुमित ने इस घटना की जानकारी अपने परिवार और ससुराल वालों को दी। दोनों पक्षों ने मिलकर कई जगह तलाश की, रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन कहीं से कोई सूचना नहीं मिली। दुल्हन की मां प्रभा देवी ने बताया कि शादी के कुछ ही दिनों बाद आंचल के पिता को हार्ट अटैक आया था। उसी कारण दंपती मायके जा रहे थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह यात्रा उन्हें ऐसी जिंदगी की सबसे डरावनी खबर दे देगी।
रेल थाने में शिकायत, लेकिन जांच अधूरी
थक-हारकर सुमित ने रेल थाना में गुमशुदगी की आवेदन देकर खोजबीन की मांग की है। हालांकि, दरभंगा जीआरपी थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि अब तक उन्हें कोई औपचारिक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
बिहार में इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी है। 2023 में एक नवविवाहिता हनीमून पर दार्जिलिंग जाते समय पति को छोड़कर लापता हो गई थी। अब एक बार फिर वही सवाल खड़ा हो गया है—क्या ये कोई फरारी प्लान था या फिर कोई साजिश के तहत लापता कर दिया गया?
क्या यह था भागने का प्लान या कोई अनहोनी?
- इस पूरे मामले को लेकर कई सवाल उठते हैं:
- क्या आंचल ने खुद से यह कदम उठाया?
- क्या वह किसी और के संपर्क में थी?
- या फिर वह किसी अपराध का शिकार हो गई?
इन सभी सवालों के जवाब फिलहाल पुलिस और परिवार के पास भी नहीं हैं। लेकिन एक बात साफ है कि यह घटना महज एक लापता रिपोर्ट नहीं, बल्कि एक सोचने पर मजबूर कर देने वाली मिस्ट्री है।