Wimbledon 2025 ticket price: टेनिस का सबसे बड़ा और पुराना विंबलडन टूर्नामेंट इस समय इंग्लैंड में चल रहा है। यह ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का 138 वां सीजन है। पूरी दुनिया में विंबलडन का क्रेज देखा जाता है और भारतीय क्रिकेटर से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक विंबलडन देखने के लिए जाते हैं। इस बार दीपिका पादुकोण से लेकर विराट-अनुष्का तक यहां पहुंचे। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि विंबलडन की एक टिकट कितने की आती है? आइए आज हम आपको बताते हैं कि विंबलडन की एक टिकट के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे, इसकी वीआईपी सीट कितने की आती है और पूरा टूर्नामेंट देखने के लिए कितना पैसा लगता है?
कितने की आती है विंबलडन की टिकट (How much is a Wimbledon match ticket)
- विंबलडन की सबसे सस्ती टिकट यानी कि ग्राउंड के पास वाली टिकट की कीमत 2330 रुपए है।
- कोर्ट नंबर 1 की टिकट 4660.69 रुपए है।
- सेकंड कोर्ट की कीमत 6409.29 रुपए से लेकर 6990.57 रुपए होती है।
- सेंटर कोर्ट में दो रो होती है। पहली रो की कीमत 27,962.28 रुपए और दूसरी रो की कीमत 34,370.30 रुपए होती है।
- विंबलडन में सेंटर कोर्ट की एक टिकट 36,704.68 रुपए की होती है। (ये प्राइज कम-ज्यादा होते रहते हैं)
पिछले साल 12 लाख रुपए में बिकी थी विंबलडन फाइनल की टिकट (Wimbledon matches ticket cost)
विंबलडन फाइनल देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है। ऐसे में टिकट के प्राइस भी बढ़ते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले सीजन फाइनल मुकाबले की टिकट का हाईएस्ट प्राइस 12 लाख रुपए से ज्यादा था । यह किसी टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे महंगी टिकट साबित हुई थी। अगर कोई विंबलडन का पूरा सीजन देखना चाहता हैं, तो उसे 3,26,325.66 चुकाना पड़ता है।
1868 से शुरू हुआ था विंबलडन (History of Wimbledon tournament)
विंबलडन के इतिहास की बात की जाए तो इसका आयोजन ऑल इंग्लैंड क्लब करता है। इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट की शुरुआत 1868 में हुई थी, उस समय से कॉकेट कहा जाता था। ऑल इंग्लैंड टेनिस और कॉकेट क्लब की शुरुआत 6 लोगों ने मिलकर की थी। 1877 में इस टूर्नामेंट का नाम विंबलडन टूर्नामेंट पड़ा। आज इसमें 500 से ज्यादा मेंबर हैं और 2025 में इसका 138 वां सीजन खेला जा रहा है।