- Home
- Sports
- Other Sports
- विराट-रोहित से 5 गुना अमीर, विंबलडन के ये टॉप 5 टेनिस स्टार्स छापते हैं करोड़ों
विराट-रोहित से 5 गुना अमीर, विंबलडन के ये टॉप 5 टेनिस स्टार्स छापते हैं करोड़ों
Richest tennis players vs Indian cricketers: विंबलडन में खेल रहे सबसे अमीर टेनिस खिलाड़ियों की जानकारी। फेडरर से लेकर सेरेना तक, जानिए इन सितारों की कुल संपत्ति और उपलब्धियां।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
विंबलडन 2025
टेनिस का सबसे बड़ा टूर्नामेंट विंबलडन 30 जून से शुरू हो गया है, जो कि 13 जुलाई तक चलेगा। यह टूर्नामेंट लंदन में ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब में खेला जा रहा है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं टेनिस के फील्ड में सबसे अमीर खिलाड़ियों के बारे में...
रोजर फेडरर
रोजर फेडरर पूरी दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 550 मिलियन डॉलर यानी कि 4500 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। जबकि विराट कोहली की नेटवर्थ करीब 1050 करोड़ रुपए है। वह 8 बार विंबलडन का टाइटल भी जीत चुके हैं। टेनिस खेलकर करोड़ की कमाई करने के साथ ही वह नाइकी, रोलेक्स, क्रेडिट, स्विस जैसे बड़े ब्रांड को एंडोर्स करते हैं। उनका खुद का बिजनेस भी है।
नोवाक जोकोविच
टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच भी सबसे अमीर टेनिस खिलाड़ियों में से एक है। उनकी नेटवर्थ करीब ढाई सौ मिलियन डॉलर यानी कि 2000 करोड़ के आसपास है। टेनिस से मोटी कमाई करने के साथ ही वह हेड, एसिक्स, लेकोर स्पोर्टिफ ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं और रियल स्टेट इन्वेस्टमेंट भी कर चुके हैं। उन्होंने सात बार विंबलडन का टाइटल अपने नाम किया है।
राफेल नडाल
राफेल नडाल टेनिस की दुनिया में एक जाना माना नाम है। उनकी नेटवर्थ 230 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 1900 करोड़ रुपए के आसपास है। वह दो बार विंबलडन का टाइटल अपने नाम कर चुके हैं। उनकी राफा एकेडमी नाम की एक टेनिस एकेडमी भी है। इसके अलावा वह टॉमी हिल्फाइगर, नाइकी, किया मोटर्स जैसे बड़े ब्रांड को एंडोर्स करते हैं।
एंडी मरे
एंडी मरे भी एक फेमस टेनिस प्लेयर हैं। उनकी नेटवर्थ 105 मिलियन डॉलर यानी कि 850 करोड़ के आसपास है। वह दो बार विंबलडन का टाइटल अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा उनका बिजनेस वेंचर है। वह अमेजॉन प्राइम, जगुआर जैसे बड़े ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं।
सेरेना विलियम्स
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टेनिस प्लेयर में महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स भी शामिल हैं। वह 7 बार सिंगल्स में और 6 बार डबल्स में विंबलडन का टाइटल अपने नाम कर चुकी हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 2400 करोड़ है। सेलेना का खुद का फैशन ब्रांड और इन्वेस्टमेंट बिजनेस है।