सार
India vs Pakistan cricket tension: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 से नाम वापस ले लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पहलगाम हमले के बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है, क्योंकि एसीसी अध्यक्ष एक पाकिस्तानी मंत्री हैं।
Asia Cup 2025: इस साल सितंबर में मेंस एशिया कप 2025 होने वाला है, जिसका आयोजन भारत को करना हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट पर बड़ा सवालिया निशान लग गया, क्योंकि एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। बीसीसीआई ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष जो कि पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी है, उन्हें बताया कि जून में श्रीलंका में होने वाले महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप और पुरुष एशिया कप 2025 से उन्होंने अपनी टीम का नाम वापस ले लिया है। ऐसे में एशिया कप 2025 पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
पहलगाम हमले के बाद बीसीसीआई का बड़ा फैसला (India withdraws from Asia Cup 2025)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती दूरियों के बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने POK और पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर नाम का एक ऑपरेशन किया, जिसमें कई आतंकियों को ढेर कर दिया। ऐसे में भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती, जिसका आयोजन एसीसी कर रहा है और इसका अध्यक्ष एक पाकिस्तान का मंत्री है।
बीसीसीआई ने कहा- यह राष्ट्र की भावना है (BCCI Asia Cup decision)
बीसीसीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा गया है यह राष्ट्र की भावना है। हमने एसीसी को आगामी महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप से हटाने के बारे में मौखिक रूप से बता दिया हैं। हम लगातार भारत सरकार के संपर्क में है। बता दें कि इस साल एशिया कप की मेजबानी भारत को करनी थी। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस लीग को टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। साल 2023 में हुए एशिया कप में भारत ने श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
एशिया कप 2025 में मंडरा रहे संकट के बदले (India boycott Asia Cup)
बता दें कि एशिया कप के ज्यादातर स्पॉन्सर भारत से हैं, इसलिए बीसीसीआई के एशिया कप 2025 से नाम वापस लेने के कारण टूर्नामेंट रद्द भी हो सकता है। एशिया कप में भारत के अलावा श्रीलंका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमें शामिल होती हैं।