सार

RR vs PBKS match: आईपीएल 2025 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराया। इस जीत के बाद पंजाब की मालकिन प्रिटी जिंटा खुशी से झूम उठी। उनका लाजवाब रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

Preity Zinta reaction after PBKS win: आईपीएल 2025 का दोबारा शंखनाद हो चुका है। रविवार को दोपहर के मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हरा दिया। पंजाब को प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी था और टीम ने वही करके दिखाया। पहले बल्लेबाजी करके टीम ने 219 रनों का पहाड़ जैसा टोटल खड़ा कर दिया, उसके बाद गेंदबाजी में भी दम दिखाते हुए राजस्थान के बल्लेबाजों को 209 रन पर समेट दिया। इस जीत के बाद पंजाब की मालकिन प्रिटी जिंटा काफी खुश नजर आईं। उनका सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दरअसल, एक समय ऐसा लग रहा था कि राजस्थान रॉयल्स इस मुकाबले को अपनी मुट्ठी में कर लेगी। ध्रुव जुरेल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन, 19वें में अर्शदीप सिंह ने अच्छी गेंदबाजी की। राजस्थान को 12 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे और अर्शदीप ने केवल 8 रन अपने ओवर में दिए। उसी ओवर में मैच का रुख मुड़ गया। अंत के 6 गेंदों में आरआर को 22 रन चाहिए और टीम केवल 11 रन ही बना पाई। पंजाब को मिली इस जीत में उनके खिलाड़ियों से ज्यादा प्रिटी जिंटा खुशी से झूमती हुई नजर आईं। उनका रिएक्शन बेहद दमदार था।

पंजाब किंग्स की जीत पर खुशी से झूमि प्रिटी जिंटा

जैसे ही पंजाब किंग्स को मैच में जीत मिली वैसे ही प्रिटी जिंटा ने स्टैंड में खड़े होकर तालियां बजाई। उनके साथ पति भी स्टेडियम में मौजूद थे। दोनों ने मिलकर टीम का हौसला बढ़ाया। वो इस दौरान काफी हंसते हुए नजर आ रही थीं। इस वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं कि कैसे पंजाब की मालकिन हंसते हुए एंजॉय कर रही हैं। अपनी टीम की जीत की खुशी में वो फूले नहीं समा रही हैं। उनका यह अंदाज अब तेजी से वायरल हो रहा है। चारों तरफ उनकी खूबसूरती के जमके चर्चे हो रहे हैं।

IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने दिखाया है दमदार प्रदर्शन

IPL के 18वें सीजन में पंजाब किंग्स ने दमदार प्रदर्शन किया है। श्रेयस अय्यर की टीम ने अपना पूरा जोर पहली ट्रॉफी जीतने के लिए लगा दिया है। प्वाइंट्स टेबल में टीम इस समय 17 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर विराजमान हो गई हैं। पंजाब ने कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 8 जीत, 3 हार और 1 रद्द हुई है। नेट रनरेट के मामले में भी पंजाब +0.389 पर है। ऐसे में प्लेऑफ की रेस में जाना लगभग तय लग रहा है। अभी भी 2 मैच बचे हुए हैं ऐसे में पंजाब दोनों जीतकर टॉप 2 पर फिनिश करना चाहेगी।