विराट कोहली भारत की ओर से सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। विराट से आगे सचिन तेंदुलकर (154 पारियों), राहुल द्रविड़ (158 पारियों) वीरेंद्र सहवाग (160 पारियों) और सुनील गावस्कर रहे हैं। कोहली ने 169वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया है।