Chahal Mahvash London vacation: युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की लंदन से तस्वीरें वायरल! क्या दोनों साथ में छुट्टियां मना रहे हैं? जानिए इस नए रोमांस की पूरी कहानी।
Yuzvendra Chahal RJ Mahvash viral photos: भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इस समय क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे हैं, लेकिन अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। फेमस यूट्यूबर और डांसर धनश्री वर्मा से डिवोर्स के बाद उनका नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया जा चुका हैं और अब तो दोनों के इंस्टाग्राम फीड से यह बात पता चल गई है कि यह कपल लंदन में रोमांटिक वेकेशन पर है, जहां से दोनों की तस्वीर वायरल हो रही है। आइए आपको दिखाते हैं लंदन में यूजी और आरजे महवश का अंदाज...
अलग-अलग पर एक साथ यूजी और आरजे महवश (Chahal and Mahvash relationship news)
एक तरफ भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए लंदन में मौजूद है। तो वहीं, भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी भी लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। इस बीच टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल भले क्रिकेट से ब्रेक पर है, लेकिन वह भी लंदन में एंजॉय कर रहे हैं। वह भी किसी और के साथ नहीं बल्कि अपनी नई गर्लफ्रेंड आरजे महवश के साथ। युजवेंद्र चहल ने 2 दिन पहले लंदन से अपनी तस्वीरें शेयर की थी और इसे पोस्ट करते हुए मुसाफिर लिखा था। इन तस्वीरों में वह उसी जगह पर खड़े हुए हैं, जहां से आरजे महवश ने अपनी फोटो शेयर की है।
RJ महवश की वायरल फोटो (RJ Mahvash London pics)
दूसरी तरफ आरजे महवश भी लंदन में छुट्टियां मना रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की हैं। जिसमें वह ब्लैक कलर की मिनी स्कर्ट, व्हाइट शर्ट और ब्लैक स्लीव्लेस स्वेटर पहने उसी जगह पर पोज दे रही हैं, जहां से युजवेंद्र चहल ने अपनी फोटो शेयर की थी। इन फोटो को देखकर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं कि दोनों साथ में लंदन में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है और लाखों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
एक साथ ऐड शूट में भी आए नजर (Yuzvendra Chahal new girlfriend 2025)
इससे पहले युजवेंद्र चहल और आरजे महवश पिंटोला प्रोटीन ओट्स का एक ऐड भी साथ में कर चुके हैं। इस एडवर्टाइजमेंट में दोनों की क्यूट बॉन्डिंग और युजवेंद्र चहल का फ्लर्टिंग साइड भी नजर आई। यूजर्स उनके इस फोटो और वीडियो को देखकर कमेंट कर रहे हैं कि यूजी भाई ने बहुत जल्दी मूव ऑन कर लिया। तो वहीं, कुछ लोग आरजे महवश को भी ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि युजवेंद्र चहल ने इसी साल धनश्री वर्मा से तलाक लिया। उसके बाद से उनका नाम महवश के साथ जोड़ा जा रहा हैं। आईपीएल में भी आरजे महवश यूजी को सपोर्ट करती नजर आई थीं।