Virendra Sehwag exposed Ravindra Jadeja: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। आईपीएल 2025 का आधा सफर खत्म हो चुका है। कई मुकाबले में चेन्नई को करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते पांच बार की चैंपियन टीम की हालत बेहद खराब हो गई। यह टीम लगभग बाहर हो चुकी है। सीएसके की टीम में कई तरह की कमियां उजागर हुई। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में खिलाड़ियों ने कुछ खास योगदान नहीं दिया। ऐसे में कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इसी बीच चेन्नई के अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को भी टारगेट किया गया है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने उनके ऊपर निशाना साधा।

रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने सवाल खड़े कर दिए। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें SRH ने 5 विकेट से बाजी मारी। जडेजा उसे मुकाबले में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे, लेकिन उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया। ऐसे में उनके निराशा प्रदर्शन पर विरु ने प्रश्न उठाए। उनके अनुसार जड्डू को अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए टीम के हित में खेलना चाहिए था। जडेजा को अपने ऊपर जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी।

चेन्नई के खिलाड़ी घर जाने का कर रहे प्लान?

क्रिकबज के एक शो के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सवाल उठाया कि आईपीएल 2025 का आधा सीजन खत्म होने के बाद अब उनका घर जाने का मन करने लगा है। सीएसके के आधे खिलाड़ियों के मन में यह चल रहा होगा, कि कितना जल्दी हमारा मैच खत्म हो जाए, ताकि अपने घर लौट सकें। हैदराबाद के खिलाफ जडेजा ने 17 गेंद में 21 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा टीम में और भी कई बल्लेबाज थे, लेकिन उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए भेज दिया गया।

जडेजा के बल्लेबाजी क्रम पर भी उठे सवाल

प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद को हराना जरूरी था। लेकिन, पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 154 पर सिमट गई। सीएसके 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी। उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। ऐसे में सहवाग ने बल्लेबाजी क्रम पर सवार उठा दिए। वीरू के मुताबिक को 170 या 180 रन बनाने चाहिए थे। एसआरएच के बल्लेबाजों ने आसानी से लक्ष्य को चेज कर लिया। सहवाग के हिसाब से डेवल्ड ब्रेविस ने अच्छी पारी खेली। जडेजा की आगे भेजा जा रहा, लेकिन वो कुछ नहीं कर पाए। उन्हें अंत तक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी और टीम को खेल में बनाए रखना था।