सार

IPL 2025 Playoff Scenario: आईपीएल 2025 का आधा सीजन खत्म होने के कगार पर है। 20 अप्रैल तक कुल 38 मुकाबले हो चुके हैं। ऐसे में प्लेऑफ का सिनेरियो काफी दिलचस्प हो चुका है। आईए जानते हैं, कौन अंदर और कौन बाहर हो सकता है?

 

IPL 2025 Playoff Scenario after 38th Match: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन काफी दिलचस्प और रोमांचक बन चुका है। अब तक कुल 38 मुकाबले खेले जा चुके है, जिसमें एक से बढ़कर एक कांटेदार मैच हुए हैं। सीजन का आधे मुकाबले लगभग खत्म होते ही प्लेऑफ की राह में काफी रोमांच आ गया है। सभी 10 टीमों ने अपने आधे-आधे मुकाबला खेल लिए हैं। कुछ टीमों का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है, तो वही कई संघर्ष करती हुई नजर आई हैं। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी, कि कौन किस पर भारी पड़ता है और क्या उलटफेर देखने को मिल सकते हैं? आईए प्लेऑफ की सिनेरियो का गणित विस्तार से जानते हैं।

IPL 2025 में कुल 74 मुकाबले होने हैं, जिसमें क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर, क्वालीफायर 2 और फाइनल सभी शामिल हैं। इस लीग में कुल 10 टीमें आपस में खेल रही हैं। सभी को 14-14 मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा, जिसमें एक-दूसरे से 2-2 बार टक्कर होगी। इसमें जो टीम 16 अंक तक पहुंचने में सफल हो गई, उसका प्लेऑफ में जाना लगभग तय है। लेकिन, असली लड़ाई नंबर 1 और 2 के लिए होने वाली है, क्योंकि इन 2 स्थानों पर रहने वाली टीमों को ज्यादा फायदा मिल जाता है। पहले और दूसरे नंबर की टीम क्वालीफायर एक में भिड़ती हैं। इनमें से जो टीम जीत जाती है, वो सीधे फाइनल में प्रवेश करती है, वहीं हारने वाली टीम को भी एक एलिमिनेटर खेलने का मौका मिलता है। साफ शब्दों में कहें, तो इन दोनों टीमों को 2 मौके फाइनल में जाने के लिए मिलते हैं।

38 मुकाबले के बाद कुछ ऐसी बना है प्लेऑफ सिनेरियो

20 अप्रैल, रविवार तक कुल 38 मुकाबले खेले जा चुके हैं। टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो GT, PBKS, DC और RCB टॉप 4 में बनी हुई हैं। वहीं, LSG, MI और KKR ने भी प्लेऑफ के लिए दावा मजबूत कर रखा है। मुंबई इंडियंस ने रविवार को हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को बड़े अंतर से हरा दिया, जिसके बाद टीम की एंट्री सीधे छठे नंबर पर हो गई। चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभी भी मौके बचे हुए हैं। यदि ऊपर वाली टीम कुछ उलटफेर का शिकार हुई, तो नीचे से इन 3 टीमों का पलड़ा भारी हो जाएगा।

IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल में कैसा है टीमों का हाल?

आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें, तो गुजरात टाइटंस (7 मैच) पहला स्थान, दिल्ली कैपिटल्स (7 मैच) दूसरा स्थान, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (8 मैच) तीसरा स्थान, पंजाब किंग्स (8 मैच) चौथा स्थान और लखनऊ सुपर जाइंट्स (8 मैच) पांचवें स्थान के बाद 10-10 अंक हैं। उनके अलावा मुंबई इंडियंस (8 मैच 8 अंक) छठे स्थान, कोलकाता नाइट राइडर्स (7 मैच 6 अंक) सातवें स्थान, राजस्थान रॉयल्स (8 मैच 4 अंक) आठवें स्थान, सनराइजर्स हैदराबाद (7 मैच 4 अंक) नौवें स्थान और चेन्नई सुपर किंग्स (8 मैच 4 अंक) दसवें स्थान पर हैं।

SRH, RR और CSK के लिए करो या मरो वाला हाल

नीचे की तीन टीमों की बात करें, तो सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति नाजुक बनी हुई है। इनका प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है। राजस्थान ने 8 मैचों में 2 जीत दर्ज किए हैं। ऐसे में उनके प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बचे हुए सारे 6 मैच जीतने ही होंगे। चेन्नई के लिए भी हालात कुछ ऐसा ही है। CSK के पास भी कुल 6 मैच बचे हैं और सभी करो या मरो वाला है जिसे जितना ही होगा। सनराइजर्स के लिए अभी 7 मैच बचे हैं, जिसमें 6 मैच अपने नाम करने होंगे। इसके अलावा सभी 3 टीमों को अपना नेट रनरेट पर भी काम करना होगा।

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रेस

शुरुआत में लड़खड़ाती मुंबई इंडियंस की टीम ने वापसी करके प्लेऑफ से जाने की उम्मीद पूरी तरह से जगा दी है। हार्दिक पांड्या की टीम ने लगातार 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। पहले दिल्ली को हराया, फिर सनराइजर्स हैदराबाद को मात दिया उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को घर पर बुलाकर रौंद दिया। ऐसे में अब टीम को 8 मैचों में 4 जीत मिल चुकी है और 8 अंक भी हो गए हैं। हालांकि, अभी भी 6 मैच बचे हुए हैं, जिसमें कम से कम 4 हर हाल में जीतने होंगे। उनके पीछे KKR पड़ी हुई है, जिसने अब तक 7 में 3 जीत दर्ज करके सातवें स्थान पर है। कोलकाता के पास 7 मैच बचे हैं, जिसमें 5 जीतना होगा।