- Home
- Sports
- Cricket
- विराट कोहली V/S रोहित शर्मा: 67 मैचों के बाद कौन रहा टेस्ट क्रिकेट का असली बादशाह?
विराट कोहली V/S रोहित शर्मा: 67 मैचों के बाद कौन रहा टेस्ट क्रिकेट का असली बादशाह?
Virat Kohli v/s Rohit Sharma: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब दोनों टीम इंडिया के व्हाइट जर्सी में मैदान पर नजर नहीं आएंगे। दोनों ने मिलकर भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
विराट का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
टीम इंडिया के लिए विराट कोहली के टेस्ट युग का अंत हो गया है। 14 साल के लंबे करियर के बाद कोहली ने इस रेड बॉल फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।
रोहित ने भी कहा अलविदा
पिछले हफ्ते रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। ऐसे में अब दोनों की जोड़ी 5 दिन के क्रिकेट में नजर नहीं आएगी।
दोनों ने कितने टेस्ट खेले?
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 123 खेले। वहीं, रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के लिए अपना योगदान दिया।
67 टेस्ट के बाद कौन आगे?
इसी बीच आईए जानते हैं कि 67 टेस्ट मैचों के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा में कौन सबसे आगे हैं? किसका पलड़ा ज्यादा भारी रहा है।
विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड
किंग विराट कोहली 67 टेस्ट मैच खेलने के बाद 114 इनिंग्स में 5457 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 54.28 की औसत से रन निकले।
रोहित शर्मा का टेस्ट रिकॉर्ड
वहीं, रोहित शर्मा 67 टेस्ट मैच खेलने के बाद 116 पारियों में 4301 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 40.57 की औसत से रन निकले थे।
शतक के मामले में कौन आगे?
67 मैचों के बाद विराट कोहली ने कुल 22 शतक अपने नाम कर चुके थे, जबकि हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से कुल 12 शतक ही लगा पाए थे।