Virat Kohli retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला कर लिया है। सोमवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से संन्यास की घोषणा की। विराट ने टेस्ट क्रिकेट में किंग बनकर राज किया है। उनके नाम कई बड़ी उपलब्धियां हैं।
Virat Kohli Achievements in Test: टीम इंडिया के मॉडर्न मास्टर कहे जाने वाले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला ले लिया है। सोमवार को उन्होंने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम के माध्यम से फैंस को इसकी जानकारी दी। उनके इस अचानक फैसले ने सभी को चौंका दिया है। विराट से पहले पिछले हफ्ते में ही रोहित शर्मा ने इस रेड बॉल फॉर्मेट को अलविदा कहा था। ऐसे में अब किंग कोहली का टेस्ट से ब्रेक लेना एक बहुत बड़ा निर्णय हो सकता है।
20 जून साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले विराट की 14 सालों की यह टेस्ट यात्रा बेहद शानदार रही है। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक बड़े मुकाम हासिल किए हैं। कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी में उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा बिखेरा है। इसी बीच लिए उनके द्वारा भारतीय टीम के लिए दिए गए बड़े योगदान पर नजर डालते हैं।
कैसा रहा विराट कोहली का 14 सालों का टेस्ट करियर?
किंग विराट ने जनवरी 2025 तक कल 123 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 46.85 की शानदार औसत से 9203 रन निकले। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 254 नाबाद रहा। विराट के बल्ले से कुल 23 शतक और 7 दोहरे शतक निकले। भारतीय टीम के लिए वह चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इस मामले में विराट ने सचिन तेंदुलकर राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा।
बतौर कप्तान विराट कोहली ने बनाए बड़े रिकॉर्ड्स
विराट कोहली ने कप्तानी के मामले में भी कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया। साल 2014 में टीम इंडिया की कप्तानी संभालने वाले विराट कोहली ने 2022 तक अपना दबदबा बनाए रखा। इस दौरान उन्होंने अपनी कप्तानी में कुल 68 मुकाबले खेले, जिसमें 40 में भारत को जीत मिली। वहीं, 17 माचो में हार का सामना करना पड़ा। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम (साल 2018-19) भी भारत बनी थी। इसके अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज में जाकर मुकाबले बतौर kaptan जीते। साल 2022 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी उन्होंने भारत को पहुंचा था।
विराट कोहली के मैदान पर टेस्ट में बड़े अचीवमेंट
- ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान
- बतौर कप्तान अपनी पहली 3 टेस्ट पारियों में 3 लगातार शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज
- बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा 6 दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज
- साल 2014-25 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 692 रन बनाने वाले भारतीय
- श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (610 रन, साल 2017)
- सबसे तेज 25 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज (125 पारियां)
- बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार ICC वर्ल्ड टेस्ट इलेवन और ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर जीतने वाले खिलाड़ी