सार
Virat Kohli video viral in Pakistan: भारत ने 12 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा किया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की जीत पर सभी जगह खुशियों का माहौल है। फाइनल के बाद कई शानदार मोमेंट्स वायरल हुए।
Pakistani media appreciated Virat Kohli: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब पर कब्जा जमा लिया। टीम इंडिया ने 2017 में पाकिस्तान के हाथों फाइनल में मिली हार का हिसाब चुका लिया और 12 साल के बाद ट्रॉफी पर हाथ रखा। टीम इंडिया की इस जीत पर चारों तरफ खुशी का माहौल बना हुआ है। सोशल मीडिया पर अभी तक भारत के चर्चे हो रहे हैं। जिस तरह से सभी खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है, उसे देख सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। मैच खत्म होने के बाद टीम के खिलाड़ियों के परिवार के साथ शानदार मोमेंट्स वायरल हुए। जिसमें विराट कोहली का एक जबरदस्त तस्वीर कैप्चर किया गया।
दरअसल, फाइनल मुकाबला खत्म होने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जश्न मना रहे थे। उसी दौरान मोहम्मद शमी ने विराट कोहली को अपनी मां से मुलाकात कराई। जिसके बाद कोहली ने शमी की मां के पैर छूए और आशीर्वाद लिया। विराट काफी खुश भी नजर आ रहे थे और तस्वीर खिंचवाई। उस मोमेंट को सोशल मीडिया पर लोगों ने वायरल कर दिया।
विराट ने छुए शमी की मां के पांव और पाकिस्तान में होने लगी चर्चा
भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली का यह अंदाज केवल भारत ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी जा पहुंचा और लोगों का दिल जीतने लगा। विराट की फैन फॉलोइंग पाकिस्तान में भी काफी ज्यादा है। ऐसे में जब उन्होंने विराट को शमी की मां के पैर छूते हुए देखे, उसके बाद चारों तरफ उनकी सम्मान की बातें चलने लगी। लोगों ने जमकर खिलाड़ी की तारीफ की।
विराट कोहली को बताया क्यों हैं दुनिया के महान बल्लेबाज?
विराट कोहली के इस जेस्चर पर पाकिस्तान के "एपेक्स स्पोर्ट्स" नाम के फेसबुक पेज उनकी खूब तारीफ हुई। पेज पर विराट को सबसे बड़ा बल्लेबाज भी बताया गया। उन्होंने लिखा कि वह दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन जब एक मां के सामने आए, उस समय उनका सर झुक गया। ऐसा करते हुए उन्हें कई बार देखा गया है और यही चीज खिलाड़ी को महान बनाता है।
पाकिस्तानी टीम को भारतीय खिलाड़ी से लेनी चाहिए सीख
इसके अलावा पाकिस्तान टीम को लेकर भी फेसबुक पेज पर जिक्र किया गया। उन्होंने बताया कि पाक टीम को विराट कोहली से कुछ अच्छी सिख लेनी चाहिए। उन्हें सीखना चाहिए कि टीम इंडिया में कैसे लोग एकसाथ मिलकर क्रिकेट खेलते हैं। वहां न कोई धर्म, न जात, जब वह खेलते हैं सब एक हो जाते हैं।