सार
चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) जीतने के बाद टीम इंडिया अलग-अलग शहरों के लिए रवाना होगी। IPL शुरू होने वाला है, इसलिए कोई बड़ा जश्न नहीं होगा। खिलाड़ी IPL की तैयारी में जुटेंगे।
ICC Champions Trophy 2025: दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अलग-अलग शहरों के लिए रवाना होगी। इससे ओपन-टॉप बस परेड की संभावना खत्म हो गई है। टीम इंडिया द्वारा अलग से जश्न भी नहीं मनाया जाएगा। पिछले साल टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीतने के बाद मुंबई में बस परेड किया गया था।
22 मार्च से शुरू हो रहा IPL, खिलाड़ी लेंगे ब्रेक
IPL (Indian Premier League) की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़ने से पहले थोड़ा ब्रेक लेंगे। IPL और चैंपियंस ट्रॉफी के बीच समय कम है। इसके चलते BCCI ने खिलाड़ियों के लिए भव्य समारोह आयोजित नहीं किया है। 2024 में अमेरिका और कैरिबियन में टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया ने मुंबई के मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में जश्न मनाया था।
IPL फ्रैंचाइजी ने शुरू किए प्री-सीजन कैंप
कुछ IPL फ्रैंचाइजी ने अपने प्री-सीजन कैंप शुरू कर दिए हैं। अन्य टीमें 18वें IPL सीजन के लिए तैयारी शुरू करने की कगार पर हैं। मुंबई इंडियंस (इस टीम में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या हैं) ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में प्री-टूर्नामेंट अभ्यास सत्र शुरू किए। सनराइजर्स हैदराबाद (इस टीम में मोहम्मद शमी हैं) ने मार्च की शुरुआत में अपना प्री-सीजन कैंप शुरू किया था।
न्यूज एजेंसी IANS के अनुसार, टीम इंडिया के चीफ कोच गौतम गंभीर सोमवार शाम को दुबई से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने पिछले साल जुलाई में कोच के रूप में काम शुरू किया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खिताब कोच के रूप में उनकी पहली बड़ी उपलब्धि है।