विराट कोहली की तरह इन 3 भारतीय लीजेंड्स को भी नसीब नहीं हुआ फेयरवेल
Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। भारतीय क्रिकेट को एक नया मोड़ देने वाले इस बल्लेबाज को एक फेयरवेल नहीं मिला। उनके अलावा भी कई दिग्गज हैं, जो इस सम्मान के हकदार थे। लेकिन, उन्हें भी निराशा हाथ लगी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
विराट कोहली ने लिया टेस्ट से संन्यास
बीते सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस को उस समय बड़ा झटका लगा जब किंग विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खास नोट्स लिखकर यह बड़ा कदम उठाया।
पूरा क्रिकेट जगत हैरान
विराट कोहली के संन्यास की खबरें बीते कई दिनों से चल रही थीं। किसी चीज का इंतजार था, तो वो विराट के अनाउसमेंट का। उनके इस फैसले से क्रिकेट जगत के कई बड़े दिग्गज हैरान रह गए। कई ने उन्हें बधाइयां दी, तो कुछ ने सवाल भी पूछे।
नहीं मिला विराट को फेयरवेल
टीम इंडिया का कोहिनूर कहे जाने वाले विराट अब व्हाइट रंग की जर्सी में मैदान पर नजर नहीं आएंगे। इस दिग्गज खिलाड़ी को एक बड़ा और शानदार फेयरवेल मिलना चाहिए था, जो उन्हें नहीं मिला। हालांकि, यह खुद का निर्णय रहा होगा।
इन 3 दिग्गजों को भी नहीं मिला फेयरवेल
विराट एकमात्र क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्हें टेस्ट फेयरवेल नहीं मिला। उनके अलावा कई सारे खिलाड़ी हैं, जो इस मौके को नहीं देख पाए। इसी में हम आपको उन 3 बड़े दिग्गजों के बारे में बताते हैं, जो एक शानदार फेयरवेल डिजर्व करते थे।
1. राहुल द्रविड़
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम राहुल द्रविड़ का आता है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दीवार जैसा शब्द दिया। भारत के 164 टेस्ट मैचों की 286 इनिंग्स में 52.31 को औसत से 13288 रन बनाने वाले द्रविड़ को एक फेयरवेल नसीब नहीं हुआ। उनके नाम 36 सेंचुरी और 63 हाफ सेंचुरी लगाई थी।
2. वीवीएस लक्ष्मण
विराट और द्रविड़ की लिस्ट में एक और लाजवाब टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का नाम आता है। टीम इंडिया के लिए 134 मैचों की 225 पारियों में 45.97 की औसत से 8781 रन बनाने वाले लक्ष्मण एक फेयरवेल नहीं देख पाए। उनके नाम 17 शतक और 56 अर्धशतक दर्ज है।
3. वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग जैसे धाकड़ बल्लेबाज की सूची में विराट कोहली का नाम है। वीरू ने भारत के लिए 104 मैचों की 180 पारियों में 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए थे। उनके नाम सबसे तेज तिहरा शतक 319 रन है। वहीं, 23 शतक और 32 अर्धशतक लगाया। उसके बावजूद भी उन्हें टीम से अचानक बाहर किया गया और फेयरवेल नसीब नहीं हुआ।