सार
Virat Kohli retirement: विराट कोहली के संन्यास की खबर को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने अपनी बात रखी है। उन्होंने किंग के सामने बहुत बड़ा रिक्वेस्ट किया है। ऐसे में क्या विराट उनकी बात मानेंगे? आईए जानते हैं।
Ambati Rayudu on Virat Kohli retirement: टीम इंडिया के मॉडर्न मास्टर कहे जाने वाले विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं। उन्होंने इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को दी है, लेकिन बीसीसीआई अभी उन्हें रिटायर होने नहीं देना चाहता है, क्योंकि हाल ही में रोहित शर्मा ने रेड बॉल फॉर्मेट को अलविदा कहा है। हालांकि, विराट को अभी और खेलने के लिए मनाया जा रहा है। इसी बीच अब पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने भी किंग को रोकने की कोशिश की है। कोहली और रायुडू के बीच अक्सर से टकराव की खबर चलती रहती है। अब अंबाती ने कोहली से रिटायर नहीं लेने के लिए कहा है।
जी हां, अंबाती रायुडू ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर ट्वीट किया है और उन्होंने विराट कोहली को टेस्ट से रिटायर नहीं लेने के लिए रिक्वेस्ट की है। अंबाती ने लिखा है कि 'विराट कोहली आप संन्यास मत लीजिए। भारतीय टीम को अभी आपकी काफी ज्यादा जरूरत है। अभी आपके अंदर काफी क्रिकेट बचा हुआ है। टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए बैटल आपके बिना अधूरा है। कृपया कंसीडर कीजिए।'
जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला 20 जून से शुरू होगा। ऐसे में विराट कोहली का टीम के साथ रहना काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए बीसीसीआई भी काफी प्रयास कर रही है, कि विराट अभी टेस्ट को अलविदा न कहें। बीसीसीआई के अधिकारी कोहली से उनके संन्यास के फैसले के बारे में दोबारा से सोचने को लेकर बैठक भी कर सकते हैं। इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले दोनों के बीच बातचीत होगी। वैसे क्रिकबज के मुताबिक, भारतीय दल का चयन 23 मई को होने की संभावना है।
विराट के पास 10 हजार रन पूरे करने का मौका
विराट कोहली का टेस्ट करियर काफी दमदार रहा है। उन्होंने 123 मैचों की 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। उनका उच्च व्यक्तिगत स्कोर 254* रहा है। उनकी बल्ले से इस फॉर्मेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं। हालांकि, कोहली रेड बॉल क्रिकेट में भी 10 हजार रन के करीब हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ पूरे कर सकते हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनके पास 10 पारियां अंग्रेजों के सामने मिलेंगी। इसके लिए उन्हें 770 रन बनाने होंगे।