विराट कोहली ने बल्ले से फिर मचाई सनसनी, बनाए 5 धांसू रिकॉर्ड्स
Virat Kohli New Record: CSK के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने 62 रनों की लाजवाब पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए। आईए उनके द्वारा बनाए गए 5 बड़े कीर्तिमान पर नजर डालते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
विराट ने बल्ले से फिर मचाई सनसनी
विराट कोहली का बल्ला इस सीजन आईपीएल में जमकर गरज रहा है। वह एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड बनाने में लगे हुए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही किंग द्वारा देखने को मिला। विराट ने 33 गेंदों पर 62 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के लगाए। इस पारी में सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात ये रही, कि उनका स्ट्राइक रेट 187.88 का रहा। जिसके बाद उनके आलोचकों के मुंह पर अब ताला लग गया, जो उनके इस धीरे बल्लेबाजी पर सवाल उठा रहे थे।
CSK के खिलाफ 5 बड़े रिकॉर्ड्स
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेलकर विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। वैसे तो वो मैदान पर खेलने उतर जाते हैं, तो वो भी एक रिकॉर्ड बन जाता है। लेकिन, इस बार उनके द्वारा बनाया गया कीर्तिमान बेहद ही खास रहा है। इसी बीच आईए जानते हैं कि, किंग ने इस मुकाबले में 5 कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
1. IPL में 8500 रन पूरे
विराट कोहली अब इंडियन प्रीमियर लीग में 8500 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए विराट को 53 रनों की आवश्यकता थी, जो आज उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने पूरी कर ली और एक नया कीर्तिमान मैदान पर स्थापित कर दिया है।
2. टी20 में भारत में 9500 रन
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली को भारत की धरती पर 9500 रन बनाने के लिए केवल 10 रनों की जरूरत थी, जो उन्होंने पूरी कर ली है। अब किंग विराट भारतीय मैदानों पर 9500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यह रिकॉर्ड इस कोहली के बल्ले से ही बनाया जा सकता था।
3. RCB के लिए 300 छक्के
द रन मशीन विराट कोहली ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 300 छक्के पूरे कर लिए हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए विराट को 5 छक्के लगाने थे, जो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में जड़ दिया और एक नया कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया।
4. डेविड वॉर्नर को पछाड़ा
विराट के नाम अब आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स के सामने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 10 रनों की जरूरत थी, लेकिन विराट ने 62 रन जड़ दिए। इससे पहले इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर का नाम आगे था, जिन्होंने KKR के खिलाफ 1093 रन बनाए थे। विराट कोहली अब इस मामले आगे आ चुके हैं।
5. IPL फिफ्टी जड़ने में बराबरी
IPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने के मामले में विराट कोहली ने अब डेविड मिलर को बराबरी कर ली है। चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से पहले विराट की नाम 66 हाफ सेंचुरी थी। वहीं, वॉर्नर ने कुल 67 लगाए थे। अब कोहली ने सीएसके के खिलाफ अर्धशतक लगाकर वॉर्नर के साथ आ गए हैं।