सार
RCB vs CSK: आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आरसीबी द्वारा अच्छी बल्लेबाजी की शुरूआत हुई है। वहीं, मैदान पर खिलाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई।
IPL 2025 RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आखिरी बार इस सीजन दोनों टीमों की टक्कर हो रही है, क्योंकि सीएसके पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं, आरसीबी लाजवाब फॉर्म में है और टॉप 4 में जगह पाने से एक कदम दूर खड़ी है। हालांकि, जब दोनों टीमें आपस में भिड़ती हैं, तो एक रोमांचक मुकाबला जरूर देखने को मिलता है। विराट कोहली और एमएस धोनी पर सभी की नजरें रहती हैं।
बेंगलुरु में खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में बल्लेबाजी करने आए आरसीबी के दोनों ओपनर विराट कोहली और जैकब बेथल ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। पहले ही ओवर में खलील अहमद को बैथल ने 3 लगातार चौके लगाए। लेकिन, इसी बीच मैदान पर एक अनहोनी भी होने से बच गई। इस मैच को देख रहे सभी क्रिकेट फैंस की सांसें उस समय अटक गईं, जब CSK के दो खिलाड़ी आपस में भीड़ गए। आईए उसपर नजर डालते हैं, कि आखिर क्या हुआ?
फील्ड पर आपस में टकरा गए सीएसके के फिल्डर
दरअसल, पारी के चौथे ओवर में अंशुल कंबोज की गेंद पर जैकब बेथल ने ऊपर मारा और गेंद हवा में चली गई। उधर फिल्डिंग कर रहे रविंद्र जडेजा और मथीसा पथीराना गेंद को पकड़ने के लिए तेजी से भागे। गेंद काफी देर तक हवा में रही। ऐसे में दोनों ने एक दूसरे को न देखा और न ही रुकने के लिए कॉल किया। उसी बीच दोनों आपस में ही टकरा गए। दोनों फिल्डरों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि पथीराना जमीन पर लेट गए। उन्हें दर्द में देख सभी फैंस परेशान हो गए। वहां, मौजूद जडेजा की वाइफ भी हैरान हो गईं। इतना ही नहीं, कैच भी जडेजा के हाथों से निकल गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की अच्छी शुरूआत
RCB और CSK के बीच हो रहे मुकाबले की बात करें, तो बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कमाल की शुरुआत की है। जैकब बेथल और विराट कोहली कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक 6 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 71 रन हो चुका है। ऐसे में आरसीबी ने बड़े लक्ष्य की नींव रख दी है।