- Home
- Sports
- Cricket
- सचिन तेंदुलकर पर बनी फिल्म जिसने की छप्परफाड़ कमाई... सलमान, शाहरुख और आमिर पर पड़ गए भारी
सचिन तेंदुलकर पर बनी फिल्म जिसने की छप्परफाड़ कमाई... सलमान, शाहरुख और आमिर पर पड़ गए भारी
Happy Birthday Sachin Tendulkar: गॉड गिफ्ट क्रिकेट सचिन तेंदुलकर आज यानी 24 अप्रैल, 2025 को 52 साल के हो चुके हैं। उन्होंने अपने जीवन में वो कर दिखाया, जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में छप गया। उनके ऊपर फिल्म भी बन चुकी है, जिसने अच्छी कमाई की।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन
क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले से इतिहास लिखने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज यानी 24 अप्रैल, 2025 को 52 साल के हो चुके हैं। क्रिकेट के भगवान का जन्म 24 अप्रैल 1973 को हुआ था।
24 साल खेला इंटरनेशनल क्रिकेट
सचिन तेंदुलकर एक ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 1989 से लेकर 2013 तक कुल 24 इंटरनेशनल खेला। उन्होंने बल्ले से भारतीय टीम के लिए एक से बढ़कर एक बड़े योगदान दिए। जिसे शायद ही कभी भुलाया जा सकता है।
कहां से आते हैं सचिन
द लॉर्ड सचिन का जन्म महाराष्ट्र राज्य के दादर, मुंबई में हुआ था। वह एक ब्राह्मण परिवार से आते हैं। वे एक प्रसिद्ध शास्वत ब्राह्मण फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्म लेने वाले सचिन आज दुनिया के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।
सचिन पर बनी है फिल्म
क्रिकेट के मैदान पर 10 नंबर की जर्सी वाले सचिन ने वो कर दिखाया, जो युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बना। उनके ऊपर फिल्म भी बनाई गई। जिसमें उनके संपूर्ण जीवन का वर्णन किया गया और बताया, कि कैसे उन्होंने प्रदर्शन से सातवें आसमान को छूआ।
सचिन की फिल्म का नाम
मास्टर ब्लास्टर सचिन के जीवन पर बनी फिल्म का नाम "सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स (Sachin: A Billion Dreams) है। इस बॉलीवुड मूवी के जरिए यह दिखाया गया, कि कैसे एक मध्यम वर्ग से आने वाले लड़के ने दुनिया में नाम कमाया।
कितनी हुई थी फिल्म की कमाई
रिपोर्ट के अनुसार, गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम पर बनी मूवी ने शुरुआती हफ्ते में 27.60 करोड़ रुपए की कमाई की थी। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म की कुल कमाई 8.40 करोड़ रुपए हुई थी। दूसरे दिन भी 9.20 और ओड तीसरे दिन 10.25 करोड़ की कमाई हुई।
किसने किया फिल्म का निर्देशन?
तेंदुलकर के क्रिकेट और निजी जीवन को पर्याप्त विस्तार से दर्शाने वाली मूवी का निर्देशन जेम्स आर्किंसन ने किया था। यह डॉक्यूमेंट्री रवि भगचन्दका द्वारा कार्निवल मोशन पिक्चर के बैनर तले बनाया गया।