Hindi

PBKS को करना है सपोर्ट, तो RJ Mahvash की तरह पहनें रेड+व्हाइट ड्रेस

Hindi

पंजाब किंग्स के सपोर्टर पहने रेड कोट पैंट

अगर आप आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम जा रही हैं और पंजाब किंग्स को सपोर्ट करना हैं, तो RJ महवश की तरह रेड कलर का पैंट सूट कैरी करके बॉसी लुक अपनाएं।

Image credits: Facebook
Hindi

व्हाइट टेक्सचर्ड फ्रॉक

RJ महवश की तरह एकदम सटल और खूबसूरत दिखने के लिए आप आईपीएल फाइनल के दौरान व्हाइट कलर की हॉल्टर नेक स्ट्रेट कट टेक्सचर्ड फ्रॉक भी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम विद ओवरसाइज शर्ट

आईपीएल फाइनल के दौरान कूल और कंफर्टेबल लुक के लिए आप ब्लू कलर का रिप्ड डेनिम पहन सकती हैं। इसके साथ व्हाइट कलर की ओवर साइज शर्ट पहनकर पंजाब किंग्स को सपोर्ट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट एंड रेड हार्ट प्रिंट ड्रेस

व्हाइट कलर के बेस में रेड कलर के हार्ट प्रिंट्स वाली ट्रांसपेरेंट ड्रेस भी आप कैरी कर सकती हैं। इसके साथ व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक कलर का बेल्ट लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक कार्गो पैंट+व्हाइट क्रॉप टॉप

RJ महवश की तरह कंफर्टेबल और क्लासी लगने के लिए आप व्हाइट कलर की कॉलर वाली क्रॉप टी-शर्ट कैरी कर सकती हैं। उसके साथ ब्लैक कलर का लूज सा कार्गो पैंट पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड एंड व्हाइट बॉडी फिटेड ड्रेस

आईपीएल फाइनल के दौरान कैमरामैन आप पर ही फोकस करेगा, जब आप महवश की तरह रेड एंड व्हाइट कलर की बॉडी फिटेड ड्रेस पहनेंगी। जिसमें ऑफ शोल्डर पैटर्न दिया हुआ है। 

Image credits: Instagram

सिल्क की साड़ी पर बनाएं 5 एलिगेंट हेयरस्टाइल, लगेंगी रूपवती

+साइज गर्ल्स भी लगेंगी रॉयल और क्लासी, पहनें सोनाक्षी सिन्हा से 8 खूबसूरत लहंगे

सिल्क में चलाएं हुस्न का जादू! खरीदें 6 फैंसी रंगीन सूट डिजाइन

7 Styling Tips हैं कंपलसरी, सीक्विन साड़ी संग नहीं चलेगा मिसमैच