सार
Vaibhav Suryavanshi: IPL 2025 के 61वें मुकाबले में RR ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर से लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली। इस जीत के बाद उन्होंने एमएस धोनी के पैर छुए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।
Vaibhav Suryavanshi touches MS Dhoni feet: राजस्थान रॉयल्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन कुछ खास नहीं गया। लेकिन अंत में यानी अपने आखिरी मुकाबले में आरआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया और जीत के साथ अपने सफर का अंत किया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए थे, जिसे राजस्थान के बल्लेबाजों ने 17 गेंदे शेष रहते ही मुकाबला जीत लिया। इस जीत के सबसे बड़े हीरो वैभव सूर्यवंशी रहे। उन्होंने एक बार फिर से चेन्नई के खिलाफ लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली। 14 साल के वैभव ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में छाप छोड़ी है। उन्होंने केवल अपने बल्ले से ही नहीं, बल्कि व्यवहार से भी लोगों का दिल जीत लिया। ऐसा ही कुछ एक बार फिर से देखने को मिला है, जब उन्होंने एमएस धोनी के पैर छूते नजर आए।
दरअसल, IPL 2025 के सबसे चर्चित युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने मैच समाप्त होने के बाद जब सभी खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे, तब उनके सामने एमएस धोनी आए। धोनी को अपने सामने देखते ही वैभव अपने आप पर कंट्रोल नहीं रख पाए और झुककर उन्हें प्रणाम किया। उनका यह व्यवहार देख माही भी काफी चौंक गए। हालांकि, उसके बाद उन्होंने वैभव को पकड़कर उठाया और खुशी से एक दो शब्द कही। उनके लिए यह मौका काफी यादगार बन गया। दोनों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वैभव सूर्यवंशी ने इस मौके का उठाया लाजवाब फायदा
वैभव सूर्यवंशी के पास आईपीएल 2025 का यह आखिरी मौका था, जिसका उन्होंने लाजवाब तरीके से फायदा उठाया। उनकी टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी। ऐसे में उनके पास खुलकर आजादी से खेलने का चांस था। ठीक उसी प्रकार वैभव ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करके दिखाया। उन्होंने अपने बल्ले से 33 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के भी लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 172.73 का रहा। चेन्नई के खिलाफ उनकी इनिंग और भी लाजवाब रही, क्योंकि उन्होंने हड़बड़ में गड़बड़ नहीं की। जयसवाल के आउट होने के बाद उन्होंने अपना विकेट नहीं फेंका और संजू के साथ मिलकर सुझबुझ से बल्लेबाजी करते हुए अच्छी साझेदारी की। ऐसे में उनकी और ज्यादा तारीफ हो रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ फिर लगी इस सीजन निराशा
एमएस धोनी के अगुवाई वाली चेन्नई ने इस सीजन काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है, तो वहीं राजस्थान भी कुछ खास नहीं करके दिखा पाई। राजस्थान के लिए इस सीजन का यह आखिरी मुकाबला था। वहीं, चेन्नई को अपना अंतिम लीग मैच 25 मई को खेलना है। चेन्नई ने इस सीजन में 13 मैच खेले, जिसमें 3 जीत और 10 हार मिली। जिसके चलते टीम सबसे लास्ट यानी 10वें नंबर पर है। वहीं, आरआर 14 में 4 जीत और 10 हार के साथ नौवें नंबर पर है।