सार
CSK vs RR IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा आरआर ने 17 गेंदे रहते ही हासिल कर लिया। वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली।
CSK vs RR Match result: आईपीएल 2025 का 62वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम कर लिया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ आरआर ने 18वें सीजन की समाप्ति की है। उनके 14 मुकाबले अब पूरे हो चुके हैं। वहीं, सीएसके को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी है। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे। जिसके जवाब में राजस्थान ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर से अपना जलवा बल्ले से बिखेरा।
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले पर नजर डालें, तो राजस्थान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा आयुष म्हात्रे ने 20 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्के लगाए। उनके अलावा डेवोन कॉन्वे 10, उर्विल पटेल 0, आर अश्विन 13, रविंद्र जडेजा 1, डेवाल्ड ब्रेविस 42, शिवम दुबे 39, एमएस धोनी 16, अंशुल कंबोज 5* और नूर अहमद ने 2* रन बनाए। वहीं, राजस्थान की गेंदबाजी में युद्धवीर सिंह और आकाश मधवाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उसके अलावा तुषार देशपांडे और वाणिंदू हसरंगा को 1-1 सफलता मिली।
वैभव सूर्यवंशी के धमाकेदार पारी ने दिलाई जीत
जवाब में 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 17.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। बल्लेबाजी में वैभव सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा 33 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा संजू सैमसन 31 में 41, यशस्वी जायसवाल 19 में 36 (5 चौके, 2 छक्के), रियान पराग 3, ध्रुव जुरेल 12 में 31* (2 चौके, 3 छक्के) और सिमरन हेटमायर ने 5 गेंदों पर 12* रन बनाए। चेन्नई की ओर से गेंदबाजी करने में आर अश्विन को 2 सफकता मिली। उसके बाद अंशुल कंबोज और नूर अहमद ने 1-1 विकेट मिला।
आखिरी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने बचाई लाज
एमएस धोनी के अगुवाई वाली चेन्नई ने इस सीजन काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है, तो वहीं राजस्थान भी कुछ खास नहीं करके दिखा पाई। राजस्थान के लिए इस सीजन का यह आखिरी मुकाबला था। वहीं, चेन्नई को अपना अंतिम लीग मैच 25 मई को खेलना है। चेन्नई ने इस सीजन में 13 मैच खेले, जिसमें 3 जीत और 10 हार मिली। जिसके चलते टीम सबसे लास्ट यानी 10वें नंबर पर है। वहीं, आरआर 14 में 4 जीत और 10 हार के साथ नौवें नंबर पर है।