सार

RR vs GT: गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से कहर बरपाया है। उन्होंने 35 गेंदों पर शतक जड़ा। इसके साथ ही आईपीएल में उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया।

 

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 का 47वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से तांडव देखने को मिला है। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी और केवल 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। वैभव इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी अब बन चुके हैं। उन्होंने ऐसी धाकड़ पारी खेली, कि कई बड़े रिकॉर्ड्स उनके नाम दर्ज हुए।

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम लिखवा लिया है। शुरुआत से ही वो लय में नजर आ रहे थे और पहली गेंद से GT के बल्लेबाजों पर जमकर प्रहार किया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए थे और राजस्थान के सामने 210 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। इसी बीच आईए हम आपको वैभव के उन 3 रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो उन्होंने दर्ज किए हैं।

IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज

1. वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से जयपुर में ऐसा तांडव मचाया, हो अभी तक इस सीजन किसी बल्लेबाज के द्वारा देखने को नहीं मिला। उन्होंने चौके और छक्के की बरसात करते हुए केवल 35 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया, जिन्होंने साल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में यह कारनामा किया था। अब वैभव से आगे क्रिस गेल हैं, जिनके नाम 30 गेंदों में सेंचुरी है।

2. सबसे कम उम्र में IPL शतक लगाने वाले बल्लेबाज

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी वैभव सूर्यवंशी बने हैं। आज तक किसी भी बल्लेबाज ने यह करनामा नहीं किया। वैभव ने केवल 14 साल की उम्र में ऐतिहासिक पारी खेली और मैदान पर इतिहास रच दिया। वैभव से पहले इस लिस्ट में यशस्वी जयसवाल का नाम आता है, जिन्होंने 21 साल 123 दिनों में शतक लगाया था। वहीं, तीसरे पर संजू सैमसन का नाम है। उन्होंने 22 साल 141 दिनों में शतक लगाया था।

RR के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के

3. राजस्थान रॉयल्स के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी वैभव सूर्यवंशी ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 11 छक्के मारे हैं, जो आजतक किसी बल्लेबाज ने नहीं करके दिखाया। उनसे पहले जोस बटलर का नाम आता है, जिन्होंने 10 छक्के मारे थे। अब इस मामले में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे आगे निकल चुके हैं।