Vaibhav Suryavanshi: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से कहर बरपाया और धमाकेदार शतक जड़ा है। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ वो दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। एमएस धोनी के घर पर इतिहास रचा है।
Vaibhav Suryavanshi VHT 2025: वैभव सूर्यवंशी का बल्ला एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर गरजा है। इस बार विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही मुकाबले में उन्होंने धमाकेदार शतक लगाया है। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों पर ही सेंचुरी जड़ दी। मैदान पर वैभव ने चौके और छक्के की बरसात कर दी। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार एमएस धोनी के टाउन में यह धाकड़ पारी देखने को मिली है। रांची के मैदान पर उन्होंने यादगार पारी खेली है।
सिर्फ 36 गेंदों पर वैभव ने शतक किया पूरा
बिहार के लिए बतौर ओपनर खेलते हुए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत लाजवाब शतक ठोक किया है। अरुणाचल प्रदेश के सभी गेंदबाजों की उन्होंने जमकर क्लास लगाई है। सिर्फ 36 गेंदों पर ही 100 का आंकड़ा छू लिया। यहां तक पहुंचने में उन्होंने 10 चौके और 8 छक्के मारे। शतक के बाद भी वैभव का बल्ला नहीं रुका और लगातार रनों की बारिश की। इस घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे में उनका पहला शतक भी है।
और पढ़ें- 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास, 36 गेंद में ठोका शतक
शतक जड़कर वैभव सूर्यवंशी ने बनाए 2 रिकॉर्ड
साल 2024 में विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी ने कदम रखा था। उसी समय सिर्फ 13 साल में डेब्यू करने वाले सबसे उम्र के बल्लेबाज बने थे। पिछले सीजन रिकॉर्ड बनाने वाले वैभव 14 साल में शतक जड़कर इतिहास रचा है। जी हां, विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का रिकॉर्ड अब वैभव ने अपने नाम कर लिया है। इस मुकाम को उन्होंने एमएस धोनी के घर पर हासिल किया है।
दोहरे शतक से चूक गए वैभव सूर्यवंशी
एक समय ऐसा लग रहा था कि वैभव सूर्यवंशी इस मैच में दोहरा शतक लगा देंग, लेकिन वो सिर्फ 10 रन से चूक गए। उन्होंने 84 गेंदों पर 190 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 15 छक्के मारे हैं। वो दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने हैं। एक तरफ जहां इस टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के खेलने के चर्चे हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर वैभव ने अपने कारनामे से सबका ध्यान खींच लिया है।
और पढ़ें- Vijay Hazare Trophy 2025-26: लाइव नहीं तो फिर कैसे देखें विराट कोहली और रोहित शर्मा का मैच?
