UAE Womens team all out: क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है ये सभी जानते हैं। एक गेंद पर मैच का रुख मुड़ जाता है। कभी गेंदबाज हैट्रिक लेकर मैदान पर जलवा बिखरते हैं, तो कभी बल्लेबाज बल्ले से 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ देते हैं। लेकिन, इस बार क्रिकेट के मैदान पर एक ऐसी घटना हुई, जिसे सुनकर आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी। एक असाधारण रणनीति बनाकर पूरी टीम ग्राउंड पर उतरीं और ऑल आउट होकर सिमट गई। ऐसा ही कुछ आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप एशिया रीजन क्वालीफायर के 6वें मैच में कतर की महिला टीम के सामने यूएई की महिला क्रिकेट टीम के सभी बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हो गईं। जिसके बाद क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया है।

दरअसल, कतर और यूएई के बीच मुकाबला बैंगकॉक में खेला जा रहा था। जिसमें UAE की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 196 रनों की बड़े स्कोर तक पहुंच गई थी। बल्लेबाजी में ईशा ओझा ने कमाल कर दिया और 113 रनों की धुआंधार शतकीय पारी खेली। उनकी पार्टनर तीर्था सतीश ने भी 74 रनों का योगदान टीम के लिए दिया। इसी बीच मैदान पर बारिश आने की संभावना बढ़ गई। जिसके चलते यूएई ने अपनी बची हुई पारी को खत्म करने की मांग की।

Scroll to load tweet…

यूएई ने ऐसा अनोखा कदम क्यों उठाया?

कतर के खिलाफ मैच में यूएई की पकड़ मजबूत हो चुकी थी। ऐसे में वो चाहते थे कि बारिश मैच में बाधा बन जाए, उससे पहले पारी घोषित करके दूसरी टीम को चेज करने बोलते हैं। ये सब 2 अंक प्राप्त करने के लिए किया गया। हालांकि, टी20 क्रिकेट में इनिंग को घोषित करने का नियम नहीं है। इस स्थिति में यूएई की टीम ने खतरनाक रणनीति अपनाई और पूरी टीम के 10 बल्लेबाजों को रिटायर्ड आउट दे दिया। इसलिए पारी में 8 डायमंड डक हुए, जबकि 2 खेलते हुए भी आउट हो गए।

जवाब में कतर को 30 रनों के अंदर कर दिया ढेर

जवाब में जब यूएई के सामने कतर की टीम बल्लेबाजी करने उतरी, तो तास के पत्तों की तरह उनकी पारी बिखरनी शुरू हो गई। केवल 29 रनों के स्कोर पर पूरी टीम धराशाई हो गई। इसी के साथ यूएई ने इस मुकाबले को 169 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। साथ ही 2 महत्वपूर्ण अंक भी प्राप्त किए। बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल का खेल दिखाया। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट मिशेल बोथा ने झटके। वहीं केटी थॉमसन को 2 सफलता मिली, जबकि बाकी के चार गेंदबाजों को 1-1 विकेट हाथ लगी। इस बड़ी जीत के बाद यूएई ने टी20 विश्व कप क्वालीफायर के सुपर 3 में जगह पक्की कर ली है। ऐसे में उनके वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीदें जाग गई हैं।