टेस्ट में सबसे ज्यादा 200+ का पहाड़ा पढ़ने वाले 5 इंडियन बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट टीम में कई दिग्गज बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में दोहरे शतक जड़कर इतिहास रचा है। विराट कोहली से लेकर सुनील गावस्कर तक, इन बल्लेबाजों ने अपनी असाधारण बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई यादगार जीत दिलाई हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
भारतीय क्रिकेट टीम का नया दौर
टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेते ही टीम इंडिया की दुर्दशा पूरी तरह से बदल गई है। टीम के अंदर खासकर बल्लेबाजी में ज्यादा अनुभवी बल्लेबाज नहीं हैं। एक तरफ से कहें तो टीम अब पूरी तरह से यंग और नई हो चुकी है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक
इसी कड़ी में आज हम आपको टीम इंडिया के उन 5 धाकड़ बल्लेबाज के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से परचम लहराया है। आईए उन बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाए हैं।
1. विराट कोहली
नंबर 1 पर किंग विराट कोहली का नाम आता है। विराट ने भारतीय टीम के लिए कई बड़ी और यादगार पारियां खेली है। 123 टेस्ट मैच खेलने वाले कोहली ने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। उनके नाम कुल 30 शतक और 31 अर्धशतक है। वहीं, 7 डबल सेंचुरी जड़ी है।
2. वीरेंद्र सहवाग
दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के धुरंधर ओपनर वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है। वीरू पाजी ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों की 178 पारियों में 49.43 की औसत से 8503 रन बनाए हैं। उनके नाम कुल इस फॉर्मेट में 23 शतक और 31 अर्धशतक है। जबकि 6 डबल सेंचुरी जड़ी है। सहवाग ने एक तिहरा शतक भी लगाया है।
3. सचिन तेंदुलकर
नंबर 3 पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट में शामिल है। सचिन ने टीम इंडिया के लिए 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए हैं। उनके नाम 51 शतक और 68 अर्धशतक है। वहीं, 6 दोहरे शतक उनके नाम है।
4. राहुल द्रविड़
चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ नाम आता है, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए 163 टेस्ट मैचों में 52.63 की औसत से 13265 रन बनाए हैं। उन्होंने 36 शतक और 63 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा द्रविड़ के नाम कुल 5 दोहरे शतक भी लिखे हुए हैं।
5. सुनील गावस्कर
इस सूची में पांचवें नंबर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का नाम आता है। सनी पाजी ने कुल 125 टेस्ट मैचों में 51.12 की औसत से 10122 रन बनाए हैं। उनके नाम कुल 34 शतक और 45 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं, उनके नाम 4 दोहरे शतक भी हैं।