सार
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से बाहर होने वाली दूसरी टीम राजस्थान रॉयल्स बनी है। इस टीम ने किसी भी डिपार्टमेंट में कुछ खास कमाल नहीं किया। वहीं, कुछ खिलाड़ियों को बाहर करने का परिणाम भी मिला।
RR Eliminated: राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम ने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें केवल 3 में जीत नसीब हुई जबकि 8 में हार का मुंह देखना पड़ा। अब स्थिति यह है कि यह टीम इस सीजन प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी। चेन्नई सुपर किंग्स के बाद टॉप 4 की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम भी बन गई। ऐसे में अब आरआर की कुछ बड़ी कमियों पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। 18वें सीजन में अब तक बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग में कुछ बड़ा कमाल टीम को देखने को नहीं मिला।
IPL 2025 में ही राजस्थान रॉयल्स से सबसे बड़ी गलती हुई थी, जिसका परिणाम अब देखने को मिला। राहुल द्रविड़ भी उस समय मौजूद थे, जब ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही थी। राजस्थान ने उन 5 बड़े खिलाड़ियों को बाहर किया, जिसने टीम के लिए अच्छा योगदान दिया था। अब वही खिलाड़ी दूसरी टीम में जाकर मैच जीता रहे हैं। ऐसे में फैंस के मन में भी सवाल चल रहा है, कि आखिरी मैनेजमेंट ने कैसी टीम बनाई। ऐसे में आईए उन पांचों धुरंधर पर नजर डालते हैं, जिनके नहीं होने से टीम को भारी नुकसान हुआ।
1. प्रसिद्ध कृष्णा
सबसे पहले नंबर पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का नंबर आता है, जो पिछले सीजन तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे। इस खिलाड़ी ने साल 2022 में 17 मैचों में 19 विकेट लिया था। इस सीजन कृष्णा गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और अब तक 9 मैचों में 17 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में बने हैं। इस गेंदबाज पर GT ने 9.50 करोड़ रुपए खर्चे थे, जिसका परिणाम भी उन्हें मिल रहा है। वहीं, RR को नुकसान पड़ गया।
2. आवेश खान
दूसरे नंबर पर एक और अनुभवी तेज गेंदबाज आवेश खान का नाम आता है, जिन्हें LSG ने 9.75 करोड़ रुपए में टीम में खरीदा। पिछले सीजन ये राजस्थान रॉयल्स के साथ थे और 16 मैचों में 19 विकेट लिए थे। लेकिन, उसके बावजूद इस गेंदबाज को रिटेन नहीं किया। अब आवेश लखनऊ के लिए एक बड़ा मैच भी जीता चुके हैं। बदकिस्मती से वो मुकाबला राजस्थान के खिलाफ ही था। ऐसे में अब फ्रेंचाइजी को पछतावा जरूर होगा।
3. ट्रेंट बोल्ट
नंबर 3 पर जेन गोल्ड ट्रेंट बोल्ट का नाम आता है, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए इस साल अच्छी गेंदबाजी की है। जिस MI से हारकर RR बाहर हुई, उसमें बोल्ट ने बड़ा झटका दिया। उन्होंने 2 बड़े विकेट लिए, जिसमें एक यशस्वी जायसवाल का विकेट था। पिछले 3 सीजन से बोल्ट आरआर के साथ थे और अच्छा योगदान दिया था। लेकिन, इसके बावजूद इन्हें टीम ने छोड़ दिया। जिसके बाद ऑक्शन में मुंबई ने उनके ऊपर 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा।
4. यूजवेंद्र चहल
चौथे नंबर पर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज यूजी चहल का नाम आता है। यह खिलाड़ी आईपीएल 2025 में हैट्रिक भी ले चुका है। इसके अलावा पंजाब किंग्स को एक हारा हुआ मैच में जीत दिला दिया। पिछले सीजन तक चहल RR के पास थे। लेकिन, मेगा ऑक्शन में राजस्थान से भारी चूक हुई और इस बड़े प्लेयर को जाने दिया। जिसके बाद पंजाब ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा और अब रिजल्ट उनके सामने है।
5. जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स की टीम में सबसे बड़ी कमी किसी चीज की रही, तो उनकी बल्लेबाजी थी। यशस्वी जायसवाल को छोड़ दें, तो कोई भी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। ऐसे में जोस बटलर की कमी टीम को जरूर खली। बटलर को टीम ने रिटेन करने से मना कर दिया, जिसके बाद GT ने 15.75 करोड़ रुपए देकर टीम में जोड़ लिया। अब बटलर गुजरात के लिए कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं। उन्होंने 9 मैचों में 416 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हैं। उनकी कई अहम पारी ने टीम को टॉप 4 में बना रखा है।