10 तस्वीरों में देखें कैसे RR को हराकर टेबल टॉप पर पहुंची MI
RR vs MI: आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों के बड़े अंतर से हराया है। इस जीत के साथ मुंबई की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच चुकी है। राजस्थान प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
RR ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में MI के दोनों ओपनर ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। जिसने बड़े स्कोर की नींव पहले ही ओवर से डाल दी।
रोहित और रिकल्टन के बीच शतकीय साझेदारी
राजस्थान रॉयल्स के सामने रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन के बीच लाजवाब शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 71 गेंदों पर 116 रनों की विस्फोटक साझेदारी की। उसके बाद रायन 38 में 61 बनाकर आउट हो गए।
रोहित ने लगाई सीजन की तीसरी हाफ सेंचुरी
रोहित शर्मा का बल्ला अब आईपीएल 2025 में चल चुका है। उनके बल्ले से राजस्थान के खिलाफ 53 रन निकले। यह उनकी पिछली 4 पारियों में तीसरा अर्धशतक है। उनकी इस पारी ने मुंबई को मजबूत स्थिति में ला दिया।
सूर्या-हार्दिक ने पारी संभाली
रोहित के जाते ही मैदान पर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 94 रनों की लाजवाब साझेदारी की और टीम को 200 के पार पहुंचा दिया।
दोनों की धाकड़ बल्लेबाजी
हार्दिक पांड्या ने 23 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्के लगाए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 23 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के के दम पर 48 रन बनाए। जिसके चलते टीम का टोटल 217 रन पर जा पहुंचा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई RR
218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की पारी को पहला झटका उस समय लगा, जब पिछले मैच के शतकवीर वैभव सूर्यवंशी बिना खाता खोले ही दीपक चाहर की गेंद से कैच आउट हो गए।
यशस्वी जायसवाल ने भी की जल्दी
वैभव के आउट होने पर टीम की पूरी भार यशस्वी जायसवाल के कंधों पर आ गई। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट की पहली दो गेंदों पर लगातार 2 छक्के मार दिए। उसके बाद तीसरा मारने के चक्कर में वो कैच आउट हो गए और टीम को मुश्किल में डाल दिया।
मिडिल ऑर्डर ध्वस्त
हमेशा से राजस्थान रॉयल्स टीम की सबसे बड़ी कमजोरी मिडिल ऑर्डर रही। इस सीजन अब तक जैसा उन्होंने किया, ठीक वैसा ही मुंबई इंडियंस के सामने भी कर दिया। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
फिनिशर भी कुछ नहीं कर पाए
टॉप और मिडिल ऑर्डर के लड़खड़ाने के बाद जिम्मेदारी पूरी तरह से फिनिशर के ऊपर आ गई। लेकिन, लक्ष्य इतना बड़ा था, कि वो भी कुछ नहीं कर पाए। नीतीश राणा 9, रियान पराग 16, ध्रुव जुरेल 11, सिमरन हेटमायर 0, शुभम दुबे 9 बनाकर आउट हुए। पूरी RR की टीम रनों पर ढेर हो गई।
मुंबई की धाकड़ गेंदबाजी
पहले बल्लेबाजी के बाद मुंबई की गेंदबाजी भी धाकड़ हुई। सभी गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन किया। सबसे ज्यादा कर्ण शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 3-3 विकेट मिला। ट्रेंट बोल्ट को 2 विकेट मिले। जबकि दीपक चाहर और हार्दिक पांड्या को 1-1 सफलता मिली।