RCB के 5 पांडव जो दिलाएंगे पहला IPL का खिताब
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को टीम आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। रजत पाटीदार की आरसीबी 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। इस मुकाम तक पहुंचाने में इन 5 खिलाडियों का बड़ा रोल रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
IPL 2025 में RCB...
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एकदम राजधानी एक्सप्रेस की तरफ पटरी पर दौड़ रही है। इस टीम को रोकना किसी के बस की बात नहीं दिख रही है। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी के सामने जो आ रहा है, वो हार का मुंह ही देख रहा है।
भगाने वाले 5 पांडव...
IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB टीम टॉप पर विराजमान हो चुकी है। टीम ने कुल 11 मैचों में 8 अपने नाम किए हैं और 3 हारे हैं। जिसके चलते 16 अंकों के साथ सबसे ऊपर जाकर खड़ी है। इस बार अलग लय में दिख रही आरसीबी के पीछे इन 5 पांडवों का हाथ है।
1. विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सबसे बड़े नेता का काम कर रहे विराट कोहली का नाम ऊपर आता है। विराट एकदम किंग वाली पारी टीम के लिए खेल रहे हैं। लगातार उनके बल्ले से मैच विनिंग रन आ रहे हैं। कुल 11 पारियों में उन्होंने 63.12 की औसत से 505 रन बनाए हैं। जिसमें 7 हाफ सेंचुरी है। वो ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं।
2. देवदत्त पड्डिकल
दूसरे नंबर पर देवदत्त पड्डिकल का नाम आता है, जिन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करके टीम को अच्छी शुरुआत दी है। उन्होंने तेजी से रन बनाए और विराट कोहली के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की है। उनके बल्ले से कुल 11 पारियों में 247 रन बनाए हैं। जिसके चलते टीम मजबूत स्थिति में है।
3. टीम डेविड
इस सूची में टीम डेविड का नाम शामिल किया जाए, तो वो गलत नहीं होगा। डेविड ने कई अहम मौके पर टीम को अच्छी फिनिश दी है। जिसके बाद आरसीबी बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल हुई है। उनकी पारियों पर नजर डालें, तो 2*, 19*, 23, 50*,37*,1*,32, 22* रन आए हैं। उनका स्ट्राइक रेट लाजवाब रहा है।
4. जोश हेजलवुड
हमेशा से आरसीबी की सबसे बड़ी कमजोरी रही तेज गेंदबाजी इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है। जोश हेजलवुड के आने से टीम अलग रंग में दिखी है। हेजलवुड ने कुल 10 पारियों में 18 विकेट अपने नाम कर रखा है और पर्पल कैप लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने केवल विकेट ही नहीं लिया, बल्कि उस समय भी सफलता दिलाई, जब टीम को सबसे ज्यादा आवश्यकता थी।
5. क्रुणाल पांड्या
आरसीबी ने क्रुणाल पांड्या को टीम में जोड़कर सबसे अच्छा काम किया था। इस खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों से ही लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया है। टीम को हमेशा मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकालने में क्रुणाल का हाथ रहा है। इन्होंने एक बड़े रन चेज में 73 रनों की नाबाद पारी खेली थी और मैच जिताया। वहीं, गेंदबाजी में भी 11 विकेट ले चुके हैं।