सार
Mohammed Shami threat: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। खिलाड़ी से इसके बदले में 1 करोड़ रुपए की मांग भी की गई है। पूरा मामला क्या है, आईए जानते हैं।
Mohammed Shami threat: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद वह काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। सोमवार को एक ईमेल के जरिए उन्हें एक धमकी भरा मैसेज लिखा। साथ ही, 1 करोड़ रुपए की रुपए की मांग की गई है। IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे शमी को 1 करोड़ रुपए नहीं देने पर जान से मारने की बात कही गई। हाल ही में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को भी किसी ने ऐसी ही धमकी दी थी, जिसके बाद जांच हुई थी। अब यह मामला शमी के साथ हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेज गेंदबाज को एक ईमेल आया, जिसमें कहा गया कि यदि 1 करोड़ रुपए नहीं दिए तो उन्हें जान से मार देंगे। वहीं, इस मामले में शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने अमरोहा एसपी को इसकी सूचना दी है और ईमेल के बारे में बताया है। ऐसा करने वाले के ऊपर कड़ी करवाई करने की मांग की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, शमी को यह ईमेल राजपूत सिंधर के नाम से प्राप्त हुआ था। उस मेल में प्रभाकर नाम बताया गया।
आरोपियों की तलाश में जुटी अमरोहा पुलिस
वहीं इस मामले की जांच में अमरोहा पुलिस पूरी तरह से जुट गई है। साइबर सेल के पास ईमेल को जांच के लिए भेज दिया गया है। इस मेल को लेकर शमी के भाई का मानना है, कि दोपहर 3 बजे के आसपास यह आया था। जिसके बाद आनन फानन में तुरंत अमरोहा पुलिस को जानकारी दी गई। अब पुलिस एक्शन में आ गई है और आरोपी की तलाश प्राप्त हुए ईमेल के माध्यम से कर रही है।
IPL 2025 में SRH के साथ व्यस्त हैं शमी
मोहम्मद शमी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग में 18वें सीजन में व्यस्त हैं। उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति कुछ ठीक नहीं है। प्वाइंट्स टेबल में SRH 10 मैचों में 3 जीत 7 हार के साथ 6 अंक लेकर नौंवें नंबर पर विराजमान हैं। शमी की गेंदबाजी में भी ज्यादा धार नहीं दिख रही है। कुल 9 मैच खेलकर उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए हैं। आज यानी 5 मई को उनकी टीम का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ है। ऐसे में शमी खेलते हुए नजर आएंगे।