Bangladesh batting collapse record: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 77 रनों से हराकर वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बांग्लादेश का स्कोर एक समय 100/1 था, लेकिन फिर 5 रन के अंदर 7 विकेट गिर गए। हसरंगा ने 4 और मेंडिस ने 3 विकेट लिए।

Sri Lanka vs Bangladesh ODI match highlights: क्रिकेट के मैदान पर कुछ ना कुछ रिकॉर्ड बनते रहते हैं, कुछ चाहे, तो कुछ अनचाहे रिकॉर्ड होते हैं। कुछ ऐसा ही श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए वनडे इंटरनेशनल मुकाबले के दौरान हुआ, जहां श्रीलंका ने बांग्लादेश को 77 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। इस मैच में एक समय ऐसा आया, जब बांग्लादेश की टीम रन बनाने में पूरी तरह से नाकाम रही और पांच रन में 7 विकेट गंवा दिए। आइए आपको बताते हैं क्रिकेट के मैदान पर हुए इस इंसिडेंट के बारे में...

ऐसे हुआ बांग्लादेश टीम का पतन (BAN team collapse 7 wickets in 5 runs)

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए वनडे इंटरनेशनल मुकाबले की बात की जाए, तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 245 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश की टीम को दिया। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी थी, तंजीद हसन ने 62 रनों की पारी खेली, जबकि शांतो ने भी 23 रन बनाए। एक समय बांग्लादेश का स्कोर 100 रन पर केवल एक विकेट था और वह जीत की ओर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन इसके बाद श्रीलंका के गेंदबाजों ने खेल को पूरी तरह से पलट दिया और पांच रन के अंदर ही उनके सात विकेट चटका दिए। जिसके चलते 105 रन पर बांग्लादेश के 8 विकेट गिर चुके थे। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो बांग्लादेश अपने नाम नहीं करना चाहेगा।

श्रीलंका मैच के गेंदबाजों का कमाल (SL vs BAN 2025 ODI series update)

श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा और कामिंदु मेंडिस ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को परेशान किया। हसरंगा ने चार विकेट चटकाएं। इसके साथ ही वह वनडे करियर में अपने 100 विकेट भी पूरे कर चुके हैं। 64 मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वो श्रीलंका के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने हैं। इसके अलावा कामिंदु ने तीन विकेट लेकर बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। बांग्लादेशी खिलाड़ी जाकेर अली ने आखिर में 51 रन बनाकर टीम को जिताने की कोशिश तो की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए और बांग्लादेश ने 35.5 ओवर में केवल 167 रन ही बनाए, जिसके चलते श्रीलंका ने 77 रनों के बड़े अंतराल से इस मैच को जीत लिया और सीरीज में श्रीलंका 1-0 से आगे भी हो गई है।