इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गिल के नाबाद शतक और जयसवाल के अर्धशतक से भारत की मजबूत शुरुआत। पहले दिन 5 विकेट पर 310 रन।
England vs India, 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल के नाबाद शतक और यशस्वी जयसवाल के अर्धशतक की बदौलत पहले दिन भारत अच्छी स्थिति में है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं। 114 रन बनाकर शुभमन गिल और 41 रन बनाकर रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं। 208-3 के मजबूत स्कोर से तीन रन के अंदर दो विकेट गिरने से टीम 211-5 पर लड़खड़ा गई थी, लेकिन गिल और जडेजा ने छठे विकेट के लिए नाबाद 99 रन की साझेदारी कर भारत को संभाला।
गिल ने आज बर्मिंघम में अपने करियर का सातवां और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा शतक जड़ा। 199 गेंदों में शतक लगाने वाले गिल ने 12 चौकों की मदद से कप्तान के तौर पर लगातार दूसरे टेस्ट में शतक पूरा किया। इससे पहले लीड्स टेस्ट की पहली पारी में गिल ने 147 रन बनाए थे। गिल के अलावा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 87 रन बनाए, जबकि राहुल (2), ऋषभ पंत (25) और नीतीश कुमार रेड्डी (1) निराशाजनक रहे। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिए।
सावधानी से शुरुआत, फिर लड़खड़ाहट
टॉस हारने के बाद क्रीज पर उतरे राहुल और जयसवाल ने सावधानी से शुरुआत की। पिच से पहले घंटे में तेज गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिली, लेकिन राहुल जरूरत से ज्यादा डिफेंसिव हो गए। दूसरी तरफ जयसवाल ने खराब गेंदों पर चौके जड़े। लेकिन नौवें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद पर राहुल चूक गए। उनके बल्ले से टकराकर गेंद बेल्स से जा लगी। 26 गेंदों में दो रन ही राहुल बना पाए।
तीसरे नंबर पर आए करुण नायर ने आत्मविश्वास से बल्लेबाजी की। खराब गेंदों पर चौके जड़ते हुए करुण और धीमी शुरुआत के बाद लय पकड़ते हुए जयसवाल ने मिलकर पहले घंटे में भारत को बिना किसी और नुकसान के 50 के पार पहुंचाया। दोनों के बीच साझेदारी तोड़ने के लिए इंग्लैंड ने शॉर्ट बॉल का इस्तेमाल किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
आखिरकार लंच से ठीक पहले वाले ओवर में ब्रेडन कार्स ने करुण को आउट कर 80 रन की साझेदारी तोड़ी। 50 गेंदों में पांच चौकों की मदद से करुण ने 31 रन बनाए। गुड लेंथ की उछाल लेती गेंद पर बल्ला लगा बैठे करुण का कैच स्लिप में हैरी ब्रुक ने लपका। कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ने मिलकर बिना किसी और नुकसान के भारत का पहला सेशन पूरा किया।
गिल-जयसवाल की मजबूत साझेदारी
करुण नायर के आउट होने के बाद दूसरे सेशन में जयसवाल और गिल ने और संभलकर खेला। इस दौरान गिल एक करीबी LBW अपील से बचे। दूसरे सेशन में चौके कम लगे, लेकिन गिल और जयसवाल ने सिंगल लेकर स्कोरबोर्ड चलाया। लग रहा था कि जयसवाल लगातार दूसरा शतक लगाएंगे, तभी गेंदबाजी में बदलाव करते हुए बेन स्टोक्स आए।
अपनी पहली ही गेंद पर स्टोक्स ने जयसवाल को विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों कैच करा दिया। ऑफ स्टंप के बाहर जाती स्टोक्स की गेंद को कट करने की कोशिश में जयसवाल के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और स्मिथ ने कैच लपक लिया। तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़ने के बाद गिल और जयसवाल अलग हुए। लंच से पहले 62 रन बना चुके जयसवाल दूसरे सेशन में सिर्फ 25 रन ही बना पाए।
पंत ने जगाई उम्मीद, फिर निराश किया
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत ने इस बार सावधानी से शुरुआत की। बड़े शॉट खेलने के बजाय गिल और पंत ने सिंगल लेकर स्कोर बढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने शोएब बशीर को फ्रंटफुट पर छक्का जड़ा, लेकिन फिर संभलकर खेले। लेकिन आखिरी सेशन में बशीर को फिर छक्का मारने की कोशिश बेन स्टोक्स के जाल में फंस गई।
25 रन बनाकर उम्मीद जगाने वाले पंत को बशीर की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर जैक क्रॉली ने कैच कर लिया। इसके बाद आए नीतीश कुमार रेड्डी सिर्फ छह गेंद ही खेल पाए। एक रन बनाने वाले नीतीश को क्रिस वोक्स ने बोल्ड कर दिया। इससे 208-3 से भारत का स्कोर 211-5 हो गया, लेकिन जडेजा और गिल ने मिलकर भारत को संभाला।