सार

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम धमाल मचा रही है। प्वाइंट्स टेबल में भी टीम नंबर वन पर बैठी हुई है। साईं सुदर्शन और शुभमन गिल लाजवाब बल्लेबाजी कर रहे हैं।

 

Sai Sudarshan and Shubman Gill Opening: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के ओपनर ने लाजवाब शतकीय साझेदारी की। GT के लिए शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने एक बार फिर कमाल की पारी खेलते हुए 74 गेंदों पर 114 रनों की विस्फोटक साझेदारी की। भले ही कोलकाता के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन सुदर्शन और गिल ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। दोनों ने गुजरात को धाकड़ शुरुआत दिलाकर शतकीय साझेदारी कर डाली और इसके साथ एक बहुत बड़े रिकॉर्ड को मिट्टी में मिला दिया।

शुभमन गिल और साईं सुदर्शन की जोड़ी ने आईपीएल में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी की। इसके साथ ही वो ऐसा करने वाले छठे भारतीय ओपनिंग जोड़ी बन गए। दोनों ने मिलकर गुजरात टाइटंस के लिए 8 मैचों में 448 रन जोड़े हैं। इस दौरान उनका औसत भी 56 का रहा है। IPL 2025 में दोनों के नाम अभी तक दो 100+ की साझेदारी और दो 50+ पार्टनरशिप कर दी है। 18वें सीजन में 400+ रन बनाने वाली पहली जोड़ी इन दोनों की है। इतना ही नहीं, इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी GT के ही साईं सुदर्शन और जोस बटलर की जोड़ी है। इन दोनों ने 35 रनों की विस्फोटक साझेदारी की है। जिसके चलते गुजरात की स्थिति भी अच्छी है। इस समय टीम प्वाइंट्स टेबल पर नंबर 1 पर है।

साईं और गिल से पहले विराट कई बार कर चुके हैं यह कारनामा

आईपीएल में साईं सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी काफी अच्छी रही है। दोनों ने मिलकर गुजरात टाइटंस के लिए ढेरों रन बनाए हैं। 6 बार गिल और सुदर्शन के बीच 100+ की पार्टनरशिप हुई है। इंडियन प्रीमियर लीग में ऐसा कारनामा करने वाली यह पहली भारतीय जोड़ी है। इन दोनों से पहले विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए किया था। विराट और एबीडी ने मिलकर 10 बार शतकीय साझेदारी की है। दूसरे स्थान पर भी विराट का नाम ही दर्ज है, लेकिन इस बार उनके साथी क्रिस गेल हैं। गेल और कोहली ने 9 बार 100+ की साझेदारी की है। नंबर 3 पर सुदर्शन और शुभमन की जोड़ी शामिल है। इसके नीचे चले जाएं, तो चौथे पर विराट और फाफ डू प्लेसिस का नाम आता है। दोनों ने 6 बार यह करके दिखाया है।

इन खिलाड़ियों ने भी कई बार की है 100+ साझेदारी

इनके अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी की ओर नजर डालें, तो शिखर धवन और डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है। जिन्होंने 6 बार 100+ की साझेदारी करके दिखाई है। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच 5 बार शतकीय पार्टनरशिप की गई है। वहीं, जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने मिलकर 5 बार सौ रन से अधिक जोड़े हैं। इस लिस्ट में रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर की जोड़ी भी शामिल है। दोनों ने मिलकर आईपीएल में 5 बार 100 से ज्यादा की ओपनिंग पार्टनरशिप की है।