सार

Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके इस खास दिन के अवसर पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस प्यार दे रहे हैं। सचिन ने क्रिकेट के मैदान पर ऐसे कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं, जिनका टूटना लगभग नामुमकिन है।

 

Happy birthday Sachin Tendulkar: आज यानी 24 अप्रैल, 2025 को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का 52वां जन्मदिन है। टीम इंडिया के लिए मास्टर ब्लास्टर ने क्रिकेट के मैदान पर एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं। ज्यादातर सचिन के 100 सेंचुरी के चर्चे लोग ज्यादा करते हैं। इसके अलावा भी उन्होंने ऐसे कई रिकॉर्ड्स अपने नाम लिखवाए हैं, जिनका टूट पाना आसान नहीं है। उनके खास दिन के अवसर पर आज हम आपको 5 लाजवाब रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से बताते हैं।

सचिन तेंदुलकर के 5 सबसे बड़े रिकॉर्ड्स

  1. 1. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा क्रिकेट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। कुल 664 मुकाबले उन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान खेले हैं। सचिन ने 1989 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी और साल 2013 में अपना आखिरी मैच खेला। उनके बाद यदि कोई 500 से अधिक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का आंकड़ा पार कर पाया है, तो मॉडर्न मास्टर विराट कोहली हैं।
  2. 2. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ही हैं। उन्होंने कुल अपने 24 साल के करियर में 34, 357 रन बनाए हैं। ऐसा कोई क्रिकेटर इतिहास में यह नहीं हुआ है। इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुमकिन नहीं है। उनके रिकॉर्ड तक कोई पहुंच सकता है, तो वह नाम विराट कोहली का है। कोहली ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार से ज्यादा रन बना लिए हैं। वो भी सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल होंगे या नहीं, यह भी कहना मुश्किल है।
  3. 3. मास्टर ब्लास्टर सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बाउंड्री यानी चौके जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपनी लाजवाब बल्लेबाजी से 664 मैचों में 4076 चौके लगाए। उनके इस बड़े रिकॉर्ड के आसपास भी कोई नहीं पहुंच सकता है। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 3015 रन बनाए हैं। तीसरे स्थान पर 2781 चौके के साथ ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं, जबकि चौथे पर राहुल द्रविड़ ने 2604 चौके मारे।
  4. 4. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज का नाम भी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ही है। उन्होंने कुल 264 बार 50+ स्कोर अपने नाम किया था। उनके लाजवाब कंवर्जन रेट के दम पर उन्होंने सौ सेंचुरी और 164 हाफ सेंचुरी शामिल है। इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी के लिए आसान नहीं है।
  5. 5. सचिन तेंदुलकर के एक बड़ा रिकॉर्ड जिसका टूट पाना लगभग नामुमकिन है। वो रिकॉर्ड कुछ और नहीं, बल्कि 200 टेस्ट मैच का है। सचिन ने जो कर दिया है, अब वह किसी के बस की बात नहीं है। वर्तमान समय में ज्यादातर टी20 और ODI क्रिकेट खेले जाते हैं। ऐसे में टेस्ट सीरीज ज्यादा नहीं हो पाती है। इस स्थिति में यदि कोई खिलाड़ी 100 क्रिकेट खेलने के आंकड़े तक भी पहुंच जाए, तो यह इतिहास के पन्नों में छप जाएगा।