सार

Cricbuzz रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित 2027 ODI World Cup तक टीम इंडिया का हिस्सा रह सकते हैं। 

 

Rohit Sharma retirement plan: आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। लंबे समय से उनकी रिटायरमेंट को लेकर चर्चाएं थीं लेकिन रोहित ने साफ कर दिया कि वह कब रिटायर होने वाले हैं। रोहित ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए भी बड़ी बात कही है। उनके इस बयान के बाद फैंस में उत्साह बढ़ गया और सोशल मीडिया पर यह बयान तेजी से वायरल हो गया।

रोहित शर्मा ने कहा: मैं इस फॉर्मेट से रिटायर नहीं हो रहा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आगे कोई अफवाह न फैले। कोई फ्यूचर प्लान नहीं है जो चल रहा है, चलेगा।

क्या रोहित 2027 वर्ल्ड कप तक खेलेंगे?

JioHotstar पर दिए एक इंटरव्यू में रोहित ने अपने करियर प्लान पर और भी खुलकर बात की। रोहित शर्मा ने कहा: अभी मैं चीजों को जैसे आ रही हैं, वैसे ले रहा हूं। आगे की ज्यादा सोचकर मैं कोई रेखा खींचना नहीं चाहता। मैं यह नहीं कह सकता कि 2027 वर्ल्ड कप खेलूंगा या नहीं।

 

 

क्रिकबज़ का दावा

हालांकि, Cricbuzz की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा 2027 वनडे वर्ल्ड कप (Rohit Sharma 2027 World Cup Plan) तक खेलने की योजना बना चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो वह दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जाने वाले 2027 वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

फिटनेस और बैटिंग पर अभिषेक नायर का खास फोकस

रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा की फिटनेस, बैटिंग और एप्रोच को बेहतर बनाने के लिए भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) अहम भूमिका निभाएंगे। नायर, रोहित के पूर्व साथी खिलाड़ी रह चुके हैं और उनकी ट्रेनिंग मेथड्स को काफी पसंद किया जाता है।

रोहित के लिए 27 वनडे मुकाबले अहम

2027 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को कम से कम 27 वनडे मुकाबले खेलने हैं और रोहित शर्मा इनमें शामिल होकर खुद को वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना चाहते हैं।

टेस्ट करियर पर सस्पेंस जारी

हालांकि, रोहित शर्मा का टेस्ट करियर अभी भी अनिश्चितता में है। Border-Gavaskar Trophy में उनका प्रदर्शन प्रभावी नहीं था। IPL 2025 में उनका फॉर्म आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए चयन में अहम भूमिका निभाएगा।