सार

RCB vs KKR Match result: IPL 2025 का 58वां मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया है। आरसीबी और केकेआर को 1-1 अंक शेयर किए गए हैं। बारिश के चलते एक टीम को नुकसान हुआ है, तो दूसरे की उम्मीद जग गई है।

 

RCB vs KKR Match Washed Out: IPL 2025 का दोबारा शुरुआत फैंस के लिए बेहद निराशाजनक हुआ है। सीजन का 58वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना था, जो अब बारिश के चलते रद्द हो गया है। बेंगलुरु में इतनी ज्यादा बारिश हुई, कि दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए भी मैदान पर उतर नहीं पाए। काफी समय तक मुकाबले को करवाने की कोशिश की गई, लेकिन मौसम को कुछ और ही मंजूर था और बिना कोई बॉल डाले ही गेम वॉश आउट हो गई। इसी बीच आईए जानते हैं, कि बारिश ने किस टीम को ज्यादा नुकसान पहुंचाया और किसका लाभ हुआ?

RCB और KKR के बीच बीच मुकाबला भारी बारिश के चलते रद्द हुआ। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था। करीब 10 दिन बाद दोनों टीमें और उनके फैंस मैच का लुत्फ उठाना चाह रहे थे, लेकिन बारिश ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। प्लेयर्स को भी अंत में बिना खेले ही हैंड शेक करना पड़ा। साथ ही, दोनों टीमों को 1-1 अंक शेयर किए गए हैं। इस जीत ने आरसीबी से ज्यादा केकेआर को दर्द दिया है। ऐसा क्यों? आईए इसके बारे में बताते हैं।

बारिश ने KKR की उम्मीदों पर पूरी तरह फेरा पानी

आरसीबी के खिलाफ मुकाबला रद्द होने के बाद अब केकेआर प्लेऑफ की रेस से ऑफिशियली बाहर हो चुकी है। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम के लिए यह एक आखिरी उम्मीद थी, जो बारिश में धूल गई। KKR के इस सीजन अब 13 मैच खत्म हो चुके हैं और टीम प्वाइंट्स टेबल में 12 अंक बटोर पाई है। हालांकि, 1 मैच और बचा हुआ है। लेकिन, उसमें जीत मिलने के बाद भी केवल 14 अंक ही हो पाएंगे। ऐसे में अब प्लेऑफ में पहुंचना असंभव हो चुका है। कोलकाता ने 13 मैचों में 5 जीत, 6 हार और 2 रद्द होने के बाद छठे नंबर पर विराजमान है। लेकिन, टॉप 4 में जाने का सपना टूट गया।

टॉप पर होने के बाद भी क्वालीफाई नहीं कर पाई RCB

वहीं, कोलकाता के खिलाफ रद्द हुए मुकाबले के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ के लिए ऑफिशियल रूप से क्वालीफाई नहीं कर पाई है। हालांकि, RCB के 12 मैच हो चुके हैं। इसमें 8 जीत, 3 हार और 1 रद्द होने के बाद टीम 17 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। आरसीबी का नेट रनरेट भी +0.480 है। इसके बावजूद भी क्वालीफिकेशन पक्का नहीं हुआ है। यानी कि टीम के लिए बचे हुए दो लीग मैच बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है।