सार

IPL 2025 में RCB और KKR के बीच होने वाले मैच में बारिश बाधा बन सकती है। बारिश होने पर RCB प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी, जबकि KKR के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

RCB vs KKR Bengaluru Weather Report: IPL 2025 दोबारा से शुरू होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनावों के चलते इसे 7 मई को स्थगित कर दिया गया था। अब एक हफ्ते के बाद इसकी शुरुआत हो रही है। सीजन के 59वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने सामने होने वाली है। पहली बार जब इस सीजन की शुरुआत हुई थी, तो यही दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई थी। उस बार RCB ने KKR को उनके घर में हराया था। ऐसे में इस बार कोलकाता बदला लेने की मंसूबे से चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतरेगी। हालांकि, इस मैच में बारिश होने की संभावना है। ऐसे में आईए जानते हैं कि मैच रद्द हुआ तो किसका नुकसान होने वाला है।

शनिवार को आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। पिछले कई दिनों से बेंगलुरु में तेज बारिश हुई है, जिसके चलते वहां का आउटफील्ड भी गिला है। ऐसे में यदि आज भी बारिश आती है, तो मैच का होना मुश्किल हो जाएगा। एक तरफ जहां आरसीबी को ज्यादा कुछ नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा, तो वहीं दूसरी ओर केकेआर के अरमानों पर पानी फिर जाएगा।

बारिश बनी बाधा तो RCB करेगी क्वालीफाई

केकेआर के खिलाफ शनिवार का मैच बारिश की भेंट चढ़ा, तो आरसीबी ऑफिशियली रूप से सीजन की प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन जाएगी। टीम के खाते में इस समय 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ 16 प्वाइंट्स हैं। ऐसे में 1 अंक प्राप्त करते ही आरसीबी के 17 हो जाएंगे और टीम सीधे अपनी जगह प्लेऑफ में बना लेगी। इस मुकाबले के रद्द होने पर 12 मैचों के बाद 0.482 रनरेट भी हो जाएंगे। वहीं KKR को लेने के देने पड़ जाएंगे।

मैच रद्द होने पर KKR को हो जाएगी भारी नुकसान

जी हां, आरसीबी के खिलाफ मैच यदि रद्द होता है, तो केकेआर इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चौथी टीम बन जाएगी। टीम के खाते में फिलहाल 12 मुकाबले के बाद 5 जीत, 6 हार और 1 रद्द के साथ 11 अंक हैं। शनिवार को अंक शेयर होने के बाद 13 मैच में 12 अंक होंगे। ऐसे में इस टीम का क्वालीफाई करने की संभावना भी खत्म हो जाएगी। पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद बाहर हो चुकी है।