सार

सनराइज़र्स हैदराबाद से हारकर RCB अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई है. टॉप 2 में जगह बनाने के लिए RCB को अपना आखिरी मैच जीतना ज़रूरी है.

लखनऊ: आईपीएल में प्लेऑफ में जगह तो बना ली है, लेकिन सनराइज़र्स हैदराबाद से मिली हार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बड़ा झटका है. अंक तालिका में टॉप 2 में जगह बनाकर क्वालीफायर में पहुँचने की RCB की उम्मीदों को इस हार ने धक्का पहुंचाया है.

इस हार के बाद RCB अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई है, जबकि पंजाब किंग्स दूसरे नंबर पर आ गई है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आज होने वाले मैच में अगर पंजाब जीत जाती है, तो वो पहले स्थान पर पहुँच जाएगी. 42 रनों की करारी हार की वजह से RCB का नेट रन रेट खराब हुआ और वो पंजाब से पिछड़कर तीसरे स्थान पर आ गई.

पहले स्थान पर काबिज गुजरात टाइटंस का आखिरी मुकाबला अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स से है. अगर गुजरात ये मैच जीत जाती है तो उसके 20 अंक हो जायेंगे और टॉप 2 में उसकी जगह पक्की हो जाएगी. अगर RCB या मुंबई अपना बाकी बचा मैच जीत भी लेती हैं, तो भी उनके 20 अंक नहीं हो पाएंगे. सिर्फ़ पंजाब किंग्स, जिसके दो मैच बाकी हैं, के पास गुजरात को पीछे छोड़ने का मौका है.

टॉप 2 में जगह बनाने के लिए RCB को अपना आखिरी मैच लखनऊ के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा. अगर वो हार जाती है तो टॉप 2 की रेस से बाहर हो जाएगी और उसे एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा. अगर गुजरात अपना आखिरी मैच जीत लेती है और पंजाब अपने दोनों बचे हुए मैच जीत लेती है, तो RCB टॉप 2 से बाहर हो जाएगी. RCB के लिए टॉप 2 में जगह बनाने का एक ही रास्ता है कि गुजरात चेन्नई से हार जाए, पंजाब अपने दोनों में से एक मैच हार जाए और RCB लखनऊ के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीत ले.