सार
RCB vs SRH Kal Ka Match Kon Jeeta: सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रनों से हरा दिया है। यह मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला गया। 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम 189 पर ही सिमट गई।
RCB vs SRH Match Result: आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रनों से हरा दिया है। जिसके चलते अब आरसीबी के टेबल में टॉप 2 पर फिनिश करने का सपना मुश्किल हो गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 232 रनों का विशाल स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करती हुई पूरी बेंगलुरु की टीम 189 रनों पर ऑलआउट हो गई। फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने अच्छी पारी जरूर खेली, लेकिन उनके आउट होते ही पूरी टीम तास के पत्तों की तरह बिखर गई। एक समय ऐसा लग रहा था, कि आरसीबी रन चेज कर लेगी। लेकिन, एसआरएच ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले पर नजर डालें, तो आरसीबी के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में पहले बल्लेबाजी करती हुई एसआरएच ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 231 रनों का पहाड़ जैसा टोटल खड़ा किया। ईशान किशन ने 48 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 94* रन बनाए। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 17 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 34 रन मारे। वहीं, ट्रेविस हेड 17, हेनरिक क्लासेन 24, अनिकेत वर्मा 26, नीतीश कुमार रेड्डी 4 और अभिनव मनोहर ने 12 रन बनाए। बेंगलुरु की गेंदबाजी में रोमारियो शेपर्ड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, लुंगी नगीडी, सुयश शर्मा और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट लिए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बिखर गई RCB
जवाब में 232 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम 19.5 ओवर में 189 रन पर ही सिमट गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा फिल सॉल्ट ने 32 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। उन्होंने बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के लगाए। विराट कोहली ने भी 25 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाए। वहीं, मयंक अग्रवाल 11, रजत पाटीदार 18, जितेश शर्मा 24, रोमारियो शेपर्ड 0, क्रुणाल पांड्या 8, टिम डेविड 1, भुवनेश्वर कुमार 3, यश दयाल 3 और लुंगी नगीडी 0* बनाए। हैदराबाद की गेंदबाजी में कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट चटकाए। ईशान मलिंगा ने 2 विकेट लिए। जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे और नीतीश कुमार रेड्डी को 1-1 विकेट मिला।
हार के बाद RCB को लगा है बहुत बड़ा झटका
RCB को मिली इस हर के बाद उनके टॉप 2 में फिनिश करने के सपने को गहरी चोट लगी है। प्वाइंट्स टेबल का समीकरण पूरी तरह से बदल गया है। टीम के अब 13 मैचों में 8 जीत, 4 हाथ और 1 बेनतीजा के साथ 17 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई है। वहीं, पंजाब किंग्स ऊपर दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है। उनके भी 12 मैचों में 17 अंक हैं। गुजरात टाइटंस की टीम फिलहाल 18 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है, जबकि मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर विराजमान हैं। ऐसे में अब आरसीबी को अपना अंतिम मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स का खिलाफ हर हाल में जीतना होगा।