सार
IPL 2025: पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। चोट के चलते मैक्सवेल पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हुई है।
Glenn Maxwell replacement: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस अभी चल रही है। टॉप 4 में जगह पक्की करने के लिए 7 टीमों के बीच कांटे की टक्कर जारी है। वहीं, 3 टीमों का सफर लगभग खत्म हो चुका है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का नाम है। वहीं, बाकी की टीमों में रोमांच जारी है। इसी बीच पंजाब किंग्स के लिए थोड़े दिन पहले बुरी खबर आई थी, कि उनके धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोट के चलते सीजन से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में प्लेऑफ की रेस को जीतना कठिन लगने लगा। लेकिन, अब टीम के लिए राहत की बात है
दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल के सीजन से बाहर होने के बाद पंजाब किंग्स ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। बाकी बचे मैचों के लिए उनकी जगह पर मिच ओवेन को मौका दिया गया है। वो भी एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं, जिनके पास हुनर है। उन्हें 3 करोड़ रुपए देकर पंजाब ने अपनी टीम में रखा है। ओवेन के आने से श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब और ज्यादा घातक नजर आ रही है। ग्लेन का बल्ला नहीं चला था, जबकि इस युवा खिलाड़ी के पास अच्छा फॉर्म है।
कैसा रहा है इस युवा खिलाड़ी का टी20 करियर
पंजाब किंग्स के नए खिलाड़ी मिच ओवेन के करियर पर नजर डालें, तो टी20 में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 108 रहा है। इस बड़ी पारी यह निर्देश देता है, कि उनके पास लंबी पारी खेलने की पूरी काबिलियत है। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने कुल 10 विकेट अपने नाम कर रखे हैं, जो यह बताता है कि वह बल्ले के बजाय गेंद से भी मदद कर सकते हैं।
प्वाइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स की स्थिति
पंजाब किंग्स इस सीजन प्रदर्शन पर नजर डालें, तो टीम ने अब तक कुल 10 मैच खेलकर 6 में जीत दर्ज की है, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा। प्वाइंट्स टेबल में इस समय टीम 13 अंकों के साथ चौथे नंबर पर विराजमान है। इस टीम के अब बचे हुए 4 मैच हैं, जिसमें दो जीत के बाद प्लेऑफ की राह लगभग पक्की हो जाएगी।