सार

Pakistani fans reaction video: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तानी समर्थक भी टीम इंडिया के फैन हो गए हैं और पाकिस्तान की बेइज्जती करने में लगे हैं।

 

Pakistani Fans supported Team India: भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दुबई में इतिहास रच दिया। इस जीत के बाद टीम इंडिया के ऊपर बधाईयों का तांता लगा रहा है। देश और दुनिया में मौजूद सभी भारतीय फैंस भारतीय खिलाड़ियों को बधाईयां दे रहे हैं। क्रिकेट के पूर्व दिग्गज भी खुशी से झूम उठे हैं। असली मजा तब आया, जब पाकिस्तान के लोग भी भारत की सराहना कर रहे हैं। वहीं, होस्ट पाक की जमकर बेइज्जती करने में लगे हैं। हर कोई पाकिस्तान मैनेजमैंट के ऊपर थू-थू कर रहा है।

दरअसल, भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान के समर्थक अपनी टीम की बेइज्जती करते हुए नजर आ रहे हैं। आप भी इस वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं कि कैसे वह पीसीबी की सुविधाओं और खिलाड़ियों का काला चेहरा सामने ला रहे हैं।

एक पाकिस्तानी फैंस ने कहा कि "हमारी पाकिस्तान टीम को डूब के मर जानी चाहिए, होस्टिंग करने से और स्टेडियम बनाने से हम मैच नहीं जीत जाएंगे। भारत ने आज साबित कर दिया है कि आप एशिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बना लें, जब तक आपकी टीम अच्छी नहीं है आप मुकाबले नहीं जीत सकते हैं।"

पाकिस्तानी फैंस ने गुस्से में आकर तोड़ डाली 32000 को LED

उसके अलावा एक पाकिस्तानी समर्थक LED लेकर आता और पाक की जमकर बुराइयां करता है। वह फैंस ने कहा कि "मैं उसी दिन मर गया था, जिस दिन इंडिया पाकिस्तान से जीत गया था और आज मैं उसका कसर निकालूंगा।" उतने में ही फैंस एक LED को पटक देता है और अपनी भड़ास निकालता है। उन्हें कुछ लोग रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह किसी की नहीं सुनता और कहता है कि आप मेरी फिलिंग नहीं समझ सकते।

भारतीय टीम को सपोर्ट करने को लेकर पाकिस्तानी फैंस ने कहा कि "मैं आज से इंडिया को साथ दूंगा। रोहित शर्मा एक अच्छा प्लेयर है। आप उसे खेलते हुए देखिए। लोग कहते हैं कि बाबर आजम अच्छा है, लेकिन आपको रोहित को देखना चाहिए। प्लेयर ऐसे ही होते हैं। पाकिस्तान का कोई भी प्लेयर नहीं चला।"

उतने में एक और फैन उधर से आता है और कहता है कि "रोहित शर्मा पाकिस्तान की टीम में आए और उनको कोचिंग दे।" इसके बाद एक दूसरा फैन बोलता है कि "निकम्मी टीमों की कोचिंग वो नहीं करते हैं।" जिस तरह का प्रदर्शन इंडिया दिखा चुका है वो पाकिस्तान की टीम से कभी नहीं होने वाला है।