India vs New Zealand Final: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम लिखवा लिया। इस जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने डांस से सबका दिल जीत लिया।
Sunil Gavaskar dance after India win: 9 मार्च का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए अमर हो गया है, क्योंकि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस जीत के बाद भारत आर्मी तीन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली दुनिया की एकमात्र टीम बन गई है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से विश्वभर में मौजूद अपने प्रशंसकों को झूमने का मौका दिया है। पूरा देश जश्न के रंग में डूब गया है। जश्न के माहौल में केवल भारतीय फैंस ही नहीं, बल्कि दिग्गज क्रिकेटर्स भी शामिल हुए। जी हां, पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर खुशी से डांस करने लगे।
टीम इंडिया की जीत पर सुनील गावस्कर का धमाकेदार डांस
दरअसल, फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया और खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया। उसके बाद जब टीम इंडिया ट्रॉफी के साथ जश्न मना रही थी, उसी समय इंग्लिश कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर अपने आप पर कंट्रोल नहीं कर पाए और मैदान पर नाचना शुरू कर दिया, जिसे देख हरेक फैंस का दिल गदगद हो गया। 75 साल की उम्र में गावस्कर को थिरकते हुए देख 140 करोड़ लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। टीम इंडिया की जीत पर तो लोग, झूम ही रहे थे। लेकिन, सनी पाजी के डांस ने लोगों को एक और खुशी का मौका दे दिया। गावस्कर के इस अंदाज पर "दिल तो बच्चा है जी" वाला लाइन याद आता है।
फाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का गरजा बल्ला
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 252 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने इसे 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी फाइनल में 48 रनों का योगदान दिया। वहीं, केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की और नाबाद 34 रन बनाकर मैच के साथ ट्रॉफी भारत की झोली में डाल दी।